नई दिल्ली
आखिर वह दिन आ ही गया, जब लियोनेल मेसी के हाथों में चमचमाती फीफा वर्ल्ड कप टॉफी देखने को मिली। अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। मेसी के फैंस जश्न में डूबे हुए हैं। पूरी दुनिया में मेसी की जय-जय हो रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही माडर्न नास्त्रेदमस कहे जाने वाले ब्राजील के 36 का युवा एथोस सैलोम ने मेसी को विश्व विजेता बता दिया था।
टूर्नामेंट से पहले सैलोम ने भविष्यवाणी की थी कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ठीक ऐसा हुआ भी। मेसी की टीम ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में एंट्री मारी तो फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को शिकस्त दी। इसके बाद सैलोम ने मेसी को विश्व विजेता बताया था।
उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, पेनल्टी शूटआउट तक रोमांचक खिताबी मुकाबले में मेसी की टीम ने खिताब जीत भी लिया। सैलोम की भविष्यवाणी को लेकर हालांकि किसी को आश्चर्य नहीं होने चाहिए। दरअसल, सैलोम ने इस वर्ष ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु के साथ-साथ अतीत में कोरोना वायरस के आगमन का भी पूर्वाभास किया था। सटीक भविष्यवाणी की वजह से उन्हें फ्रांसीसी दार्शनिक के नाम पर नास्त्रेदमस उपनाम दिया।
उनका मानना था कि यह अर्जेंटीना के साथ मेसी की विश्व कप यात्रा के अंत और दक्षिण अमेरिकी के स्टार खिलाड़ी के रूप में जूलियन अल्वारेज के समय की शुरुआत होगी। उन्होंने फ्रांस को नंबर 7 दिए थे, जबकि अर्जेंटीना को 8 नंबर दिए थे। उन्होंने महान गणितज्ञ पाइथागोरस का उल्लेख करते हुए अपनी भविष्यवाणी की थी।
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे मेसी ने पेनल्टी शूटआउट में गोल दागने के अलावा मैच में दो गोल दागे, जबकि उनकी टीम के स्टार गोलकीपर मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में गजब का प्रदर्शन किया और फ्रांस को हार के लिए मजबूर कर दिया।