ऐप से नोट छापने वाली कंपनियों के लिए राजस्थान सरकार बनाएगी नया कानून

जयपुर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज अंतिम दिन है। यात्रा बुधवार को अलवर से हरियाणा प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसी बीच सूबे के सीएम ने यात्रा से जुड़े एक फीडबैक पर बड़ी पॉलिसी बनाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में आईटी सेक्टर काफी डवलप हुआ है। कई ऐप बेस्ड कम्पनियां अलग -अलग तरीके से ऑनलाइन सर्विस प्रदान कर रही है। गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले होते हैं। ये कंपनियां अपने कार्मिकों का काफी शोषण करती है। इस शोषण से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है।

गहलोत ने कहा कि ऐप बेस्ड कंपनियां की अमेजोन, फ्लिपकार्ट, ओला, उबर, स्वैगी और जोमेटो जैसी कई कंपनियों में काम करने वालों का भारी शोषण हो रहा है। उस शोषण को रोकने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठाएगी। अगले बजट में उन कार्मियों को राहत प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान बनाए जाएंगे।

राहुल के समक्ष कई लोगों जाहिर की पीड़ा
अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सरदार जी राहुल गांधी से मिले थे। उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने ऑनलाइन टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी में लगाने के लिए गाड़ी खरीदी थी। लालच में एक के बाद एक तीन गाड़ियां खरीदी लेकिन कंपनी के शोषण की वजह से तीनों गाड़ियां बिक गई और वह बर्बाद हो गया। ऐसे कई पीड़ित हैं जो ओला, उबर, स्वैगी, अमेजोन, फ्लिपकार्ट, जोमेटो जैसी कंपनियों के कारण बर्बाद हो गए। उन्हें राहत देने के लिए सरकार ऐसे नियम बनाएगी ताकि कर्मचारियों का रोजगार सुरक्षित किया जा सके।

बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग बार बार कहते हैं कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्हें झूठ बोलना छोड़ना चाहिए। झूठ बोलना पाप है। ईश्वर ही सत्य है और सत्य ही ईश्वर है। गहलोत ने उदाहरण देते हुए बताया कि जयपुर के धानक्या गांव निवासी नानगराम जाट के 14 लाख 42 हजार रुपए का कर्जा माफ हुआ। दौसा निवासी रामचंद्र गुर्जर का 5 लाक 20 हजार रुपए का, अलवर के राम खिलाडी मीणा का 3 लाख रुपए का, और श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर निवासी देवीलाल 18 लाख रुपए का कर्जा माफ हुआ है।अशोेक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज केन्द्र सरकार ने माफ नहीं किया जबकि सहकारी बैंकों का सारा कर्जा राजस्थान सरकार ने माफ कर दिया है। बीजेपी को बार बार झूठ नहीं फैलाना चाहिए।

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …