-समुन्द्र मंथन, वामन अवतार, राम जन्म, राम विवाह, कृष्ण जन्म प्रसंग की सुनाई कथा
भोपाल
सोनागिरी स्थित कल्पना नगर चमत्कारी महादेव मंदिर में ब्रह्मचित्र समाज कल्याण के तत्वावधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में भीड़ उमड़ रही है । यह कथा 24 दिसंबर तक चलेगी । कथा वाचक पंडित कैलाश चंद तेहरिया सवाई माधोपुर ने चौथे दिन की कथा में गजेन्द्र मोल, समुन्द्र मंथन, वामन अवतार, राम जन्म, राम विवाह, कृष्ण जन्म प्रसंग की कथा सुनाई। कथा में मुख्य यजमान प्रिया संतोष ताम्रमार हैं। कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जा रही है। कथा सुनने श्रीमद् भागवत कथा में सभी धर्म प्रेमी सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर सुरेंद्र श्रीवास्तव, बीएस राजपूत, एलएस चौहान, जगदीश तांबेकर, डीडी विश्वकर्मा, केवी मेवाड़ा, गोकुल कुशवाहा, सीताराम ग्वाला, अमित गौर, एमपी यादव, राधेश्याम, उमेश चंद्र सक्सेना, केपी सहरसा, श्याम बघेल, वीरेन्द्र त्रिपाठी ,योगेंद्र तोमर, मोहन सिंह, प्रकाश गढ़वाल, भागवत व्यास कमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।