राजभर रेजिमेंट बना दे सरकार, चीन में 20 किमी घुस जाएंगे… निरहुआ के बाद ओपी राजभर के बेटे की डिमांड सुनिए

लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल निरहुआ के अहीर रेजिमेंट की मांग के बाद अब सरकार के राजभर रेजिमेंट बनाने की अपील की गई है। यह अपील सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अगर सरकार राजभर रेजिमेंट बना दे और राजभर नौजवानों को चीन की सीमा पर तैनात कर दे तो मैं दावे से कह सकता हूं कि हम 20 किमी अदंर तक खड़े रहकर आ जाएंगे। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव का जिक्र कर राजभर समाज के वीरता भरे इतिहास का हवाला भी दिया।

अरविंद राजभर से भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ को लेकर सवाल किया गया था। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल राजभर रेजिमेंट बना दे और चीन बॉर्डर पर राजभर नौजवानों को खड़ा कर दे, मैं कह रहा हूं कि हम लोग 20 किमी अंदर खड़े रहकर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है राजभर समाज का। जब इस देश में सारे राजा समाप्त हो गए थे तब एक राजा बहराइच का चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी ने डेढ़ लाख विदेशी आक्रांताओं को गाजर-मूली की तरह काटा था।

चुनाव भी लड़ चुके हैं राजभ
राजभर ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और लोकतंत्र सिर्फ राजभर रेजिमेंट बना दे और हम लोगों को छूट दे दे। हम लोग चीन बॉर्डर पर चले जाएंगे। दावे के साथ कहते हैं कि 20 किमी खड़े रहकर आएंगे। बता दें कि अरविंद राजभर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे हैं। वह वाराणसी की शिवपुर सीट से सपा-सुभासपा गठबंधन में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

निरहुआ ने की थी अहीर रेजिमेंट की मांग
अरविंद राजभर से पहले आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी अहीर रेजिमेंट की मांग की थी। बीते 15 दिसंबर को निरहुआ ने कहा था कि जिन दिन सेना में अहीर रेजिमेंट बन जाएगी, चीन की रूह कांप जाएगी। उन्होंने संसद में भी अपनी मांग दोहराई थी। लोकसभा में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा था, ‘सभापति महोदय अहीर रेजिमेंट बनवा दीजिए, हम मेडल से झोली भर देंगे, गोली कहीं भी आए हम सीना आगे कर देंगे।’

About bheldn

Check Also

राजस्थान में BJP को मिला ‘राज’, समाराम गरासिया बोले- वसुंधरा राजे हों सीएम

सिरोही , राजस्थान का चुनावी परिणाम हर किसी को चौंका रहा है. इस बार भी …