नई दिल्ली,
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को 1466 करोड़ के बजट के 5.18 लाख टैबलेट बापताला जिले के बच्चों और शिक्षकों को बांटे. इस पहल का उद्देश्य राज्य में स्कूली बच्चों की शिक्षा में और सुधार करना और उन्हें शिक्षा के नए तरीकों से जोड़ना है.सीएम ने स्कूली बच्चों के साथ कई सामाजिक गतिविधियों और जन्मदिन समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया. राज्य भर के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 8वीं के 4,59,564 बच्चों और 59,176 शिक्षकों को टैबलेट प्राप्त हुए.
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों, छात्रों और उनके पैरेंट्स की विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘समाज के कुछ वर्ग एक बदलती पीढ़ी के अनुकूल होने के लिए उत्सुक नहीं हैं, लेकिन यह सरकार दृढ़ता से मानती है कि हम डिजिटल क्रांति की शुरुआत में ही हैं. हमारा उद्देश्य सरकारी पहलों के साथ एक समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को बढ़ाना है.’
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने कक्षा 8 और 9 के लिए गुणवत्ता सामग्री के साथ पहले से लोड किए गए एसडी कार्ड के साथ आने वाले टैबलेट दिए हैं ताकि छात्रों को जब भी और जहां भी वे चाहते हैं, पढ़ना और सीखना संभव हो सके.