नई दिल्ली,
हाल ही में खबर आई कि Twitter से एक जरूरी फीचर को हटा दिया गया है. लेकिन, कुछ घंटे के बाद ही इस फीचर को कंपनी ने रिस्टोर कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फीचर को Twitter CEO Elon Musk के कहने पर हटाया गया. जिस फीचर की बात हम कर रहे हैं वो सुसाइड रोकने को लेकर था.
अब फीचर रिस्टोर हो जाने के बाद मस्क ने न्यूज एजेंसी की कॉपी को फेक बताया है. मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि ये दावा झूठा है और फीचर अभी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इससे पहले न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट कर इस फीचर के हटाए जाने की बात कही थी.
रिपोर्ट में बताया गया था कि नया फीचर जिसमें ससाइड को रोकने के लिए हॉटलाइन और दूसरे सेफ्टी रिसोर्स मौजूद थे. उसको कंपनी ने हटा दिया है. इसकी काफी अलोचना भी यूजर्स कर रहे थे. खबर सामने आने के बाद ट्विटर की ट्रस्ट औस सेफ्टी हेड Ella Irwin ने बताया कि इस प्रांप्ट को रिवैम्प और फिक्स किया जा रहा है. इस दौरान इस फीचर को अस्थाई तौर पर हटाया गया था.
इस फीचर का नाम #ThereIsHelp है. इसमें कई देशों में स्पेसिफिक सर्च के टॉप पर सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के कॉन्टैक्ट्स दिए जाते हैं. इसमें मेंटल हेल्थ, HIV, वैक्सीन, चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन, कोविड-19, जेंडर बेस्ड वॉयोलेंस, नेचुरल डिजास्टर और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को लेकर मदद दी जाती है.
कंपनी ने जोड़ा है व्यूज काउंट फीचर
हाल ही में Twitter ने व्यूज काउंट फीचर को पेश किया है. इससे आप किसी ट्वीट की रीच को देख सकते हैं. इसे ट्वीट के नीचे लेफ्ट साइड में दिखाया जाता है. हालांकि, मस्क ने इसको लेकर भी पोल करवाया है. इसमें पूछा गया कि इसे राइट साइड में होना चाहिए या लेफ्ट में. जिसमें ज्यादातर लोगों ने इसको राइट करने पर वोट किया है. अब माना जा रहा है व्यूज काउंट को कंपनी जल्द राइट में कर सकती है. मस्क के इस पोल में 25 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था.