नई दिल्ली,
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 196 केस सामने आए हैं. अब देश में एक्टिव केस 3,428 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 35173 टेस्ट किए गए. यानी पॉजिटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत रहा. रविवार को 190 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. देश में अब तक कोरोना के 90.99 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 35173 टेस्ट किए गए हैं. भारत में एक्टिव केस 3428 हैं. यह कुल केस का 0.01% हैं. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.56%, जबकि वीकली पॉजिटिविटी केस 0.16% है.
पिछले 24 घंटे में लगी 29 हजार डोज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 29818 वैक्सीन डोज लगी हैं. अब तक 220.05 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. जबकि इनमें से 95.12 करोड़ सेकेंड डोज हैं. वहीं 22.37 करोड़ बूस्टर डोज हैं. देश में अब तक कुल 4,46,77,302 केस मिल चुके हैं. वहीं कोरोना से 5.3 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं, भारत में कोरोना का BF 7 वैरिएंट डिटेक्ट होने के कुछ दिन बाद ही लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने में तेजी दिखाने लगे हैं. यही वजह है कि अब कई सेंटर्स पर लंबी लंबी लाइनें भी दिखाई देने लगी हैं. तेलंगाना में 400 फीसदी तो ओडिशा में 8 गुना ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे. अभी तक सिर्फ 22.37 करोड़ बूस्टर डोज ही लगी हैं.
तेलंगाना में 24 दिसंबर को 3380 लोगों ने लगवाई बूस्टर
इससे पहले सरकार लगातार लोगों से वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की अपील कर रही थी. लेकिन चीन में कोरोना की लहर को देखते हुए भारत में भी बूस्टर के प्रति लोगों में उत्साह दिखने लगा है. तेलंगाना में 21 दिसंबर को सिर्फ 646 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई थी. लेकिन 3 दिन के भीतर 24 दिसंबर को 3380 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई. वहीं, ओडिशा में भी लगातार ये आंकड़ा बढ़ रहा है. ओडिशा में 22 दिसंबर को 1631 लोगों ने बूस्टर डोज ली थी. वहीं 23 दिसंबर को 2267, 24 दिसंबर को 3380 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई. यहां तक कि क्रिसमस की छुट्टी पर 1500 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई.
दुनियाभर में बढ़ रहे केस
पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 2.89 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान 616 लोगों की मौत हुई है. जापान में 1.49 लाख केस मिले हैं. जबकि यहां कोरोना से 306 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में 58448 केस मिले हैं. जबकि 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई. अमेरिका में इस दौरान 4696 केस मिले हैं.