खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने थाने पहुंचा मंत्री दिनेश खटिक का भतीजा, दारोगा से गाली गलौज में अरेस्‍ट

मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना मवाना इलाके के साठला गांव में चल रहे अवैध खनन के काम को रुकवाने पहुंची पुलिस को देख खनन करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से एक जेबीसी और चार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर थाने ले आई और उन्हें सीज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

थाने पहुंचा इशांत उर्फ ईशु जल शक्ति मंत्री एवं हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक का भतीजा बताते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने का दवाब बनाया। पुलिस के मना करने पर एसएसआई और दारोगा के साथ हाथापाई पर गाली-गलौज की। पुलिस ने आरोपी इशांत उर्फ ईशु को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

मंत्री ने नहीं उठाया फोन
इस मामले पर जब हस्तिनापुर विधायक से बात करने कोशिश करी तो उन्होंने फोन बंद था इस कारण उनसे कोई बात नहीं हो पाई। वहीं, मामला मंत्री के भतीजे से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी इस पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …