2 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलमैकुलम से आगे निकले विलियमसन, दोहरा शतक जड़ किया 2022 का अंत

मैकुलम से आगे निकले विलियमसन, दोहरा शतक जड़ किया 2022 का अंत

Published on

नई दिल्ली

केन विलियमसन ने गुरुवार को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बनगए। उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया।

इस महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने वाले केन विलियमसन ने पहले टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 32 वर्षीय विलियमसन के अब टेस्ट में पांच दोहरे शतक हैं, जो मैकुलम से एक अधिक है। विलियमसन ने 395 गेंदों पर अपनी नाबाद पारी में 21 चौके और एक छक्का जड़ा।

न्यूजीलैंज के लिए ब्रेंडन मैकुलम के नाम चार डबल सेंचुरी है। वहीं रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग ने 3-3 दोहरा शतक जड़ा है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैकुलम तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। केन विलियमसन ने शानदार ढंग से साल 2022 का अंत किया।

केन विलियमसन का साल 2022 में टेस्ट में प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच से पहले केन विलियमसन ने इस साल दो टेस्ट खेले थे और 96 रन बनाए थे। दोनों ही टेस्ट उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इस दौरान 4 पारियों में उन्होंने 2,15,31 और 48 का स्कोर किया था। साल 2022 में अब उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 296 रन बना लिए हैं।

केन विलियमसन करियर
केन विलियमसन ने अबतक 89 टेस्ट की 155 परियों में 54.05 की औसत से 7568 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनसे 3 शतक आगे हैं। उन्होंने साल 2019 के बाद से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this