गुवाहाटी।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए, जबकि मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली।
भारत की इस जीत से सीरीज में टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।
