7.2 C
London
Sunday, January 25, 2026
HomeखेलIND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में 'सूर्या' की सेना करेगी कीवियों...

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में ‘सूर्या’ की सेना करेगी कीवियों का सफाया! क्या बुमराह की वापसी से टूटेगा गुवाहाटी का ‘मनहूस’ रिकॉर्ड?

Published on

IND vs NZ 3rd T20: नागपुर और रायपुर में न्यूजीलैंड की धज्जियां उड़ाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें गुवाहाटी फतह करने पर हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 2-0 से आगे है और सीरीज पर कब्जा करने के लिए बस एक जीत की दरकार है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ‘सूपड़ा साफ़’ करने के इरादे से उतरेगा। हालांकि, इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड थोड़ा डराने वाला है, लेकिन ‘किंग’ कोहली की गैरमौजूदगी में युवा ब्रिगेड इतिहास बदलने को बेताब है।

अजेय बढ़त बनाने के लिए सूर्या की सेना तैयार

भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन आग उगल रहे हैं, तो गेंदबाजी में अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी कीवियों को नचा रही है। गुवाहाटी में जीत मिलते ही भारत सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला है। अगर कीवी टीम यहाँ हारी, तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया गुवाहाटी में जीत का झंडा गाड़कर वर्ल्ड कप की तैयारियों का पुख्ता सबूत देगी।

4 मैचों में मिली सिर्फ 1 जीत, सावधान रहने की है जरूरत

गुवाहाटी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा है। यहाँ खेले गए 4 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत को केवल एक बार जीत नसीब हुई है, जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में इस ‘मनहूस’ रिकॉर्ड को तोड़ना सूर्या के लिए बड़ी चुनौती होगी। यहाँ की पिच स्पिनर्स को मदद करती है, लेकिन ओस (Dew) एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है, जो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

हर्षित राणा और कुलदीप यादव पर गिर सकती है गाज

तीसरे टी20 में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव कर सकती है। सबसे बड़ी खबर यह है कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो रही है, जिन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया था। बुमराह के आने से हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है। दूसरा बदलाव स्पिन विभाग में हो सकता है। अगर उप-कप्तान अक्षर पटेल पूरी तरह फिट हैं, तो उन्हें कुलदीप यादव की जगह शामिल किया जाएगा। भले ही कुलदीप ने रायपुर में 2 विकेट लिए हों, लेकिन अक्षर की निचले क्रम में बल्लेबाजी टीम को ज्यादा मजबूती देती है।

27 मुकाबलों में भारत ने 16 बार चटाई है धूल

अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के टी20 आंकड़ों पर नजर डालें, तो ‘मेन इन ब्लू’ का दबदबा साफ दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 16 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड के हाथ सिर्फ 10 जीत लगी है। भारत की धरती पर रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहाँ 13 मैचों में से भारत ने 9 जीते हैं। कीवी कप्तान मिशेल सैंटनर के लिए भारतीय पिचों पर अपनी टीम की नैया पार लगाना इस बार काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

READ ALSO: जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

युवा जोश और अनुभव का दिखेगा ‘डेडली’ कॉम्बिनेशन

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस तरह हो सकती है: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (C), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह। वहीं न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के भरोसे वापसी की उम्मीद करेगी। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा और फैंस को एक बार फिर अभिषेक शर्मा के बल्ले से छक्कों की बारिश देखने का इंतज़ार है।

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this