करनाल
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की गाड़ी से कैश उठा कर ले जाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद सभी के मन में यह सवाल है कि क्या ऋषभ पंत की कार में कैश था और क्या उसे सच में लोग उठाकर ले गए? ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर परमजीत ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उनकी मानें तो पंत की कार में कैश तो था लेकिन उसे कोई उठाकर नहीं ले गया।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ऋषभ पंत को गाड़ी से बाहर निकाला तो उसमें कुछ कैश था। लेकिन उन्हें नहीं पता कितना था। बस की एक सवारी पैसे उठाने लगी तो मैंने उसे तुरंत कहा कि इन पैसों को एंबुलेंस में रखकर आ। जिसके बाद सवारी ने पैसे एंबुलेंस में रख दिए। वहीं पंत सर का सामान हमने इकट्ठा करके एंबुलेंस में रखवा दिया। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं उनके पास पैसे थे, लेकिन वो पैसे गाड़ी के अंदर ही होंगे क्योंकि बाहर जो थोड़े बहुत गिरे थे वो हमने इक्ठ्ठे करवा लिए थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है कि गाड़ी में इतने पैसे थे। हां सड़क पर जो पैसे गिरे थे वो 9-10 हजार भी हो सकते हैं लेकिन उन्हें एंबुलेंस में रखवा दिया था।