16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरपंत के घायल होने से उर्वशी की मां परेशान, यूजर्स बोले- चिंंता...

पंत के घायल होने से उर्वशी की मां परेशान, यूजर्स बोले- चिंंता मत करो, ठीक हो जाएंगे

Published on

क्रिकेटर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद जख्मी हैं. उनकी हालत पहले से बेहतर है. देहरादून के अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को आईसीयू से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. देशभर के फैंस ऋषभ के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. ऐसे में उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने क्रिकेटर को लेकर पोस्ट शेयर किया है.

उर्वशी की मां ने शेयर की पोस्ट
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ, और आप स्वास्थ हो के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ. सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें. आप सभी लोग भी प्रार्थना करें.’

यूजर्स ने मीरा रौतेला के पोस्ट पर ऋषभ पंत के लिए दुआ करते हुए कमेंट किए हैं. इसका अलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मजे भी ले रह हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सासू मां की दुआ हमेशा काम आती है.’ दूसरे ने लिखा, ‘दामाद जी ठीक हो जाएंगे, आप टेंशन मत लो.’ एक और ने कमेंट किया, ‘बेटी तो बेटी मां भी.’

ट्रोल हुई थीं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला के बात करें तो वो अपने पोस्ट्स को लेकर लगातार ट्रोल होती हैं. क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम पर उर्वशी को लंबे समय से ट्रोल किया जा रहा है. क्रिकेटर के एक्सीडेंट की खबर आने के बाद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी. इसके कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उर्वशी ने कैप्शन में लिखा था- ‘दुआ कर रही हूं.’ ऐसे में कई यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें काफी बातें सुना दी थीं.

इसके बाद उर्वशी ने एक ट्वीट से सुर्खियां बटोरीं. 30 दिसंबर की शाम उर्वशी रौतेला ने ट्वीट लिखा था- तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए दुआ कर रही हूं. इस ट्वीट को देख कई यूजर्स कन्फ्यूज हो गए थे. यूजर्स का कहना था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उर्वशी, ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही है, फुटबॉल लेजेंड पेले के निधन पर बोल रही हैं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुआ करने की बात कर रही हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने ट्वीट देख उर्वशी की ऋषभ के लिए मोहब्बत को सच्चा बताया था.

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this