16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरकपिल ने गौर गोपाल दास से किया सवाल, बोले- कभी मोहब्बत में...

कपिल ने गौर गोपाल दास से किया सवाल, बोले- कभी मोहब्बत में पड़े हैं?

Published on

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में अलग-अलग मेहमानों को बुलाते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर, सिंगर्स, रैपर्स और यूट्यूबर तक कई सेलेब्रिटीज को आप ‘द कपिल शर्मा शो’ में देख चुके हैं. इस वीकेंड भी इस शो पर कुछ खास मेहमान आने वाले हैं. कपिल शर्मा अपने शो में इस वीकेंड 90s के पॉप सिंगर्स और मोटिवेशनल स्पीकर्स संग बातचीत करते नजर आएंगे.

कपिल के शो पर आएंगे खास मेहमान
‘द कपिल शर्मा शो’ में इस हफ्ते गौर गोपाल दास, खान सर, विवेक बिन्द्रा जैसे मोटिवेशनल स्पीकर पहुंचेंगे. इसके अलावा 90s के फेमस सिंगर अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव भी नजर आएंगी. कपिल शर्मा सभी के साथ मस्ती करते दिखेंगे. इसके अलावा वो कुछ मजेदार सवाल भी अपने मेहमानों से पूछने वाले हैं.

गौर गोपाल दास से कपिल का सवाल
शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में गौर गोपाल दास के साथ कपिल शर्मा बात करते नजर आ रहे हैं. कपिल, गोपाल दास से उनकी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाली वीडियो पर बात करते हैं. वो कहते हैं कि इस विषय पर उन्होंने गोपाल दास को बात करते सुना है. इसके बाद कपिल पूछते हैं, ‘गुस्ताखी माफी लेकिन आपको ये स्टूडेंट होने का एक्सपीरिएंस है या कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं आप?’ इसके जवाब में गौर गोपाल दास उन्हें कहते हैं- कपिल आज बहुत लिबर्टी के रहे हैं.

फैंसके बारे में बोलीं श्वेता शेट्टी
इसके अलावा कपिल शर्मा ने सिंगर श्वेता शेट्टी से क्रेजी फैंस के बारे में बात की. सिंगर ने कहा कि उस समय के फैंस आज के जमाने के फैंस जैसे नहीं थे. वो सीधे-सादे और शर्मीले थे. इसके बाद सिंगर शब्बीर कुमार के साथ पोज करते हुए श्वेता ने बताया कि आजकल लोग सेलेब्स के साथ कैसे पोज करते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल लोग बिना पूछे ही सेल्फी लेने लगते हैं. अल्ताफ राजा के साथ भी कपिल शर्मा ने मस्ती की.

इस वीकेंड पर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ में मस्ती होते देखेंगे. अल्ताफ राजा को तो सभी जानते हैं. सिंगर अपने पॉपुलर गानों को कपिल के शो पर परफॉर्म करेंगे. सुनीता राव और श्वेता शेट्टी भी सुरों महफिल की महफिल सजाएंगी. इसके अलावा कॉमेडियन कीकू शारदा, गौरव गुप्ता और सिद्धार्थ सागर भी दर्शकों और स्टार्स को खूब हंसाएंगे.

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this