-0.1 C
London
Tuesday, January 6, 2026
Homeराज्यनेपाल सीमा से सटे जिलों में 'अज्ञात' फंडिंग से चल रहे कई...

नेपाल सीमा से सटे जिलों में ‘अज्ञात’ फंडिंग से चल रहे कई मदरसे, योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश

Published on

लखनऊ

यूपी में मदरसों के सर्वे के बाद योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज में मदरसों की फंडिंग की जांच का आदेश दिया है। दरअसल इस इलाके में यूपी सरकार के सर्वे के दौरान कई ऐसे गैर रजिस्टर्ड मदरसे हैं, जिन्होंने बताया है कि वह जकात और चंदे की धनराशि से चलते हैं। वहीं सर्वे टीमों ने पाया कि ये इलाके पिछड़े हुए हैं और यहां के लोग जकात और चंदे में इतनी धनराशि नहीं दे सकते। यही नहीं आदेश दिया गया है कि ऐसे मदरसों की एक बार फिर जांच की जाए ताकि पता चल सके कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि इन मदरसों से ये नहीं बताया कि जकात और चंदे की राशि दे कौन रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसे मदरसों की संख्या काफी ज्यादा है। साफ लग रहा है कि इन मदरसों को बाहर से चंदा मिल रहा है। तो सवाल ये है कि बाहर से आखिर क्यों इन्हें चंदा भेजेगा? मंत्री कहा कि हम अपने बच्चों का गलत इस्तेमाल होने नहीं दे सकते, जिसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, जानकारी इकट्‌ठा कर ली गई है और फंडिंग का सोर्स की फिर से जांच की जा रही है।

बता दें पिछले साल अगस्त में योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मदरसों का सर्वे करने का निर्देश दिया था। 10 सितंबर को ये सर्वे शुरू हुआ और जिलाधिकारियों ने 15 नवंबर तक अपनी सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। दो महीने चले इस सर्वे में 8449 मदरसे ऐसे मिले, गैर मान्यता प्राप्त थे, यानी उत्तर प्रदेश के मदरसा एजूकेशन बोर्ड से संबद्ध नहीं थे। इसमें मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 550, सिद्धार्थनगर में 525 और बहराइच में 500 मदरसे मिले। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में करीब 25 हजार मदरसे हैं। इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में प्रमुख रूप से तीन श्रेणियां सामने आई हैं। पहली श्रेणी में ऐसे मदरसे हैं, जो सारे मानक पूरे करते हैं लेकिन उनका प्रबंधन मदरसा बोर्ड से संबद्ध नहीं होना चाहता। उनकी अपनी फंडिंग है और वो अपने बनाए नियम पर चलते हैं। वहीं दूसरी श्रेणी में ऐसे मदरसे हैं, जो मानकों पर खरे नहीं उतरते लेकिन मदरसा बोर्ड में रजिस्टर्ड होने के इच्छुक हैं। वहीं तीसरी श्रेणी ऐसे मदरसों की है, जो मनमाने ढंग से चल रहे हैं और उनका कोई रोडमैप नहीं है।

‘बेसिक के नियमों के तहत मदरसों में हो काम’
अल्पसंख्यक कल्याण धर्मपाल सिंह ने पिछले दिनों मदरसा परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक में कहा था कि मदरसे के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मदरसा शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम, समय सारिणी का निर्धारण, अवकाश और परीक्षा प्रक्रिया का काम नियमानुसार किया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मदरसा बोर्ड द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के नियमों के आधार पर ही काम किया जाए। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता की ओर बढ़ें। पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाए, जिससे साथ में पढ़ने वाले अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़े। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं परंपरागत शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा ग्रहण करें।

Latest articles

ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकाया

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को बुरा हाल...

बिना आधार लिंक वाले आईआरसीटीसी यूजर्स टिकट नहीं कर पाएंगे बुक

नई दिल्ली।रेलवे ने फर्जी अकाउंट्स और दलालों पर लगाम लगाने के लिए आईआरसीटीसी टिकट...

More like this

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...

दूषित पानी पीने से इंदौर में 17वीं मौत, हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इंदौर।दूषित पानी पीने से इंदौर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले...

प्रदेश में 4,767 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से

भोपाल ।महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों की बाल विकास परियोजनाओं...