नितिन गडकरी बोले- चारधाम मार्ग की वजह से नहीं धंस रहा जोशीमठ

नई दिल्ली,

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने जोशीमठ में धंस रही जमीन से लेकर इथेनॉल और ग्रीन फ्यूल पर अपने विजन के बारे में बात की. बिजनेस टुडे बैंकिंग एंड इकोनॉमी समिट में शिरकत करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 10 साल में भारत ऊर्जा निर्यातक देश बन जाएगा.

चारधाम मार्ग की वजह से नहीं धंस रहा जोशीमठ
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं पर नितिन गडकरी ने कहा कि विशेषज्ञ जोशीमठ में धंसने के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं. जोशीमठ अपनी चट्टान के कारण समस्याग्रस्त है. चारधाम मार्ग के कारण ये स्थिति नहीं पैदा हुई है. नितिन गडकरी ने कहा कि वह पेट्रोल और डीजल को हटाने के लिए ‘ग्रीन फ्यूल’ की दिशा में काम कर रहे हैं, चाहे वह हाइड्रोजन, इथेनॉल या इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) हो. ग्रीन फ्यूल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही एक ऊर्जा निर्यातक देश बन जाएगा.

इथेनॉल निर्माता बन जाएगा भारत
नितिन गडकरी का कहा कि भारत चीनी, मक्का, चावल और गेहूं का सरप्लस उत्पादन वाला देश है. इसने कृषि को ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में विविधता लाई है. नितिन गडकरी का कहा कि भारत चीनी, मक्का, चावल और गेहूं का सरप्लस उत्पादन वाला देश है. इसने कृषि को ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में विविधता लाई है.

उन्होंने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में सबसे अधिक इथेनॉल निर्माता बन जाएगा. उनका कहना है कि ग्रीन हाइड्रोजन ही भविष्य है. नितिन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल और पेट्रोल का माइलेज एक बराबर है. अब अधिक से अधिक वाहन निर्माता फ्लेक्स इंजन का उपयोग कर रहे हैं.

नितिन गडकरी उन राजमार्गों के बारे में बताया, जो बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए राजमार्ग ट्रक चालकों के लिए यात्रा के समय को कम कर देंगे. इससे लॉजिस्टिक्स में कटौती से निर्यात में सुधार होगा.

किशनराव कराड ने बताया सरकार का लक्ष्य
नितिन गडकरी से पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने बिजनेस टुडे के मंच से मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को वित्तीय समावेशन और औपचारिक बनाना है. उन्होंने कहा कि जब मैंने वित्त राज्य मंत्री का पोर्टफोलियो संभाला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे 3 बातें बताईं. उन्होंने कहा कि आपको वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन पर काम करना होगा.

About bheldn

Check Also

‘आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा’, विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष

नई दिल्ली, रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस …