जम्मू
जम्मू के कटरा से बड़ी घटना सामने आई है। यहां वैष्णो देवी भवन के पास आग लग गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची ओर आग बुझाने में जुट गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं माता वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी भवन के पास शुक्रवार को एक दुकान में आग लग गई। आग को काबू कर लिया गया है। घटना में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन के पास आग लगने की घटना की जांच कर रही है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।