13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्य'मेरी पत्नी ने दो साल में तीन बार पिटाई की'... कांग्रेस विधायक...

‘मेरी पत्नी ने दो साल में तीन बार पिटाई की’… कांग्रेस विधायक के पति ने इंग्लैंड से सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Published on

रायपुर

छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव के पति ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक के पति अमितावो कुमार घोष ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी से सक्रिय राजनीति छोड़ने की अपील की है। कांग्रेस विधायक के पति ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने दो साल में तीन बार पिटाई की है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पास इसके सबूत हैं। विधायक अंबिका सिंहदेव के पति इंग्लैंड में रहते हैं। उन्होंने अपील की है कि हमारी धर्म पत्नी सक्रिय राजनीति छोड़ दें। वहीं, विधायक ने पति के आरोपों को खारिज कर दिया है।

दरअसल, विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमितावो कुमार घोष ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी से सक्रिय राजनीति छोड़ने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर किया गया उनका ये पोस्ट वायरल हो गया। उन्होंने विधायक पत्नी के पीए भूपेंद्र सिंह और विनय जायसवाल से इस काम में सहयोग करने का आग्रह किया। अब इस पोस्ट पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

आरोपों पर अंबिका सिंहदेव ने कहा है कि मैं विधायक होने के साथ-साथ किसी की धर्मपत्नी, मां और बहन भी हूं। ऐसे में मेरे पिता तुल्य लोगों की मुझ पर अमर्यादित टिप्पणी करने से मेरे पति का मन दु:खी है। इसलिए उन्होंने आज के दौर में हो रही स्तरहीन राजनीति से मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा है, लेकिन मैं ऐसी गंदी राजनीति करने वाले लोगों से डरने वाली नहीं हूं। मैं इस्तीफा नहीं दूंगी और न मैं मैदान छोडूंगी।

रामचन्द्र सिंहदेव की भतीजी हैं विधायक
कांग्रेस विधायक अंबिकासिंह देव ने कहा कि भैयालाल जी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें। मैं क्षेत्र की जनता की प्यार की बदौलत फिर से चुनावी समर में उतरूंगी। गौरतलब है कि अंबिका सिंहदेव कोरिया कुमार के नाम से विख्यात रहे हैं। प्रदेश के पहले वित्तमंत्री रामचन्द्र सिंहदेव की भतीजी हैं। रामचंद्र सिंहदेव मध्यप्रदेश में एक साथ 16 विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वे अविवाहित थे। उनके निधन के बाद अंबिका सिंहदेव उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

इसके साथ ही अंबिका सिंहदेव ने कहा कि भैयालाल राजवाड़े की टिप्पणी को लेकर मेरे पति ने पोस्ट किया, जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री की पकड़ जनता में नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ होना तय है, इसलिए अब ये विधानसभा की दावेदारी से हटने के लिए सुरक्षित रास्ता ढूंढ रहे हैं।

पति ने इन बातों को किया खारिज
वहीं, पति अमितावो घोष ने पत्नी के दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि रामचंद्र सिंहदेव नहीं चाहते थे कि हमारे परिवार से कोई राजनीति में आए। 2016 से पहले अंबिका सिंहदेव कभी उस इलाके में नहीं रही। वह राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त हैं। दोनों की शादी 1996 में हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे काका साहब रामचंद्र सिंहदेव ने कभी नहीं चाहा कि उनके परिवार से कोई राजनीति में आए। पति अमितावो घोष ने अपनी पत्नी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आखिरी बार चार जनवरी 2023 को रायपुर में पिटाई की थी। इसके सबूत मेरे पास हैं। मेरा कसूर यह है कि मैं उसे सक्रिय राजनीति से दूर होने के लिए कह रहा हूं। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि मैं चुप रहा तो गलतफहमी और बढ़ेगी।

अमितावो ने यह भी लिखा है कि मैं फेसबुक पोस्ट 10 फरवरी तक आखिरी बार करूंगा। इसके बाद या तो लाइव आकर अपनी बात रखूंगा या फिर अंबिकापुर पहुंचकर सारे सवालों का जवाब दूंगा। वहीं, इस पूरे मामले में बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव से फोन पर बातचीत करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Latest articles

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...