MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भोपाल समेत कई ज़िलों में जमकर पानी बरसा. राज्य में इस समय एक मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जुलाई का पूरा महीना भारी बारिश वाला रहने वाला है. आज 3 जुलाई को भी कई ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों के लिए अलर्ट जारी किए हैं.
जुलाई का महीना रहेगा बारिश भरा
जुलाई का महीना शुरू हो गया है, और इस नए महीने में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार, 2 जुलाई को राज्य के 27 ज़िलों में भोपाल समेत बारिश हुई. भोपाल में जलभराव की स्थिति बन गई. अवधपुरी, सलेया समेत कई इलाकों में सड़कें पानी से भर गईं. भोपाल में भारी बारिश से बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. नर्मदापुरम में बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है. राजगढ़ के खिलचीपुर में गाडगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल बह गया. वहीं, नीमच-सिंगोली मार्ग पानी के तेज़ बहाव के कारण बंद हो गया. कई ज़िलों में सड़कों पर जलभराव की खबरें भी आई हैं.
कई ज़िलों में हुई तेज बारिश
IMD के अनुसार, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, नौगांव में आधा इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं, बड़वानी, मऊगंज, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, सीहोर, शहडोल, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, श्योपुर, मंडला, सागर, सतना सहित कई ज़िलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा.
आज 4 ज़िलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार (3 जुलाई) को पन्ना, दमोह, कटनी और मैहर में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय 4 दिन भारी वर्षा की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. साथ ही, एक और ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र का भी असर है. इन सबकी वजह से राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़िए: T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र
डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने आगे कहा कि भोपाल सहित कई ज़िलों में बारिश हुई है, आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी. मानसून ट्रफ के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में ज़्यादा बारिश हो रही है. अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी है. सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर चंबल संभाग में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी दमोह, पन्ना और कटनी में भी जोरदार बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर आधारित है. स्थानीय मौसम की स्थिति में बदलाव संभव है. किसी भी आपात स्थिति के लिए स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें