हद है! आजमगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पर रसोईया लगा रहा Anti Rabies Injection, डॉक्टर बोले- इसे ट्रेंड कर दिया है

आजमगढ़

आजमगढ़ जिले में महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था खस्ता हाल हो चुकी है। यहां डॉक्टर की जगह रसोईया काम संभालते दिख रहा है। ताजा मामला इंजेक्शन लगाने से जुड़ा है। यहां पर रसोईयां बच्ची को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ -साफ दिख रहा है कि किस तरह से रसोईयां स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले बच्चों को रेबीज का इंजेक्शन लगा रहे है।

महराजगंज स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अविनाश का कहना है कि हमारे यहां दो फार्मासिस्ट तैनात हैं। एक फार्मासिस्ट अपने बच्चे की परीक्षा दिलाने गया है। दूसरे फार्मासिस्ट के बेटे का पैर जल गया है। ऐसे में प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे आते हैं, जिन्हें एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाना पड़ता है। ऐसे में स्टाफ की कमी के कारण जो हमारा रसोईयां हैं, उसे भी ट्रेंड कर दिया गया है।

सीएमओ ने दी सफाई
इस मामले में सीएमओ इन्द्र नारायन तिवारी का कहना है कि केंद्र के प्रभारी से इस बारे में बात की गई है। इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …