7.4 C
London
Wednesday, January 21, 2026
Homeराज्यPM मोदी की डिग्री पर सुनवाई के दौरान बोले SG- कल कोई...

PM मोदी की डिग्री पर सुनवाई के दौरान बोले SG- कल कोई राष्ट्रपति का बैंक बैलेंस पूछने लगे तो?

Published on

नई दिल्ली

गुजरात हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। हाईकोर्ट, गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी। गुजरात यूनिवर्सिटी की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने जस्टिस बिरेन वैष्णव की बेंच के सामने बहस किया। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री सोशल मीडिया वगैरह पर सार्वजनिक है और इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है, लेकिन कोई हमें सूचना सार्वजनिक करने से मजबूर नहीं कर सकता है।

बहस में SG तुषार मेहता ने क्या तर्क दिया?
तुषार मेहता ने कहा कि किसी की बचकाना और गैर जिम्मेदाराना जिज्ञासा को शांत करने के लिए हम ऐसी सूचना सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। यह भी गौर किया जाना चाहिए कि जो सूचना मांगी गई है उसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी लोकतंत्र में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पद पर बैठा शख्स डॉक्टरेट है या अनपढ़ है। इस मामले में पब्लिक का भी कोई हित नहीं है और इससे प्राइवेसी भी प्रभावित हो रही। एसजी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के कई जजमेंट का हवाला भी दिया।

कल को कोई राष्ट्रपति का बैंक बैलेंस पूछने लगे तो?
सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि कल को कोई आरटीआई (RTI) के तहत राष्ट्रपति का बैंक बैलेंस या उनकी हाइट जैसा ब्यौरा मांगने लगे तो? क्या यह लॉजिकल है? क्या इसमें पब्लिक का कोई हित जुड़ा है? हमारे संविधान में चुनाव लड़ने के लिए किसी खास शैक्षणिक योग्यता का जिक्र नहीं है।

केजरीवाल के वकील ने क्या जवाब दिया?
Bar&Bench की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट पर पर्सी कविना ने कहा कि इसमें कोई बचकानी या गैर जिम्मेदारना जिज्ञासा नहीं है, जैसा कि बताया जा रहा है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि गुजरात यूनिवर्सिटी ने इसको चैलेंज जी क्यों किया, जबकि इससे उनके किसी भी अधिकार पर फर्क नहीं पड़ रहा। एडवोकेट कविना ने कहा कि मेरे मित्र SG तुषार मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री इंटरनेट पर मौजूद है… यह सही नहीं है। पीएम का राजीव शुक्ला के साथ एक इंटरव्यू इंटरनेट पर मौजूद है… डिग्री नहीं है, इसीलिए हमने कॉपी मांगी थी।

डिग्री है तो दिखा दीजिये, यही बेस्ट सबूत…
एडवोकेट कविना ने कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री का नॉमिनेशन फॉर्म देखें तो वहां उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन का जिक्र है। इसीलिए हम डिग्री मांग रहे हैं, न कि मार्कशीट मांगी। इसपर SG मेहता ने कहा कि इस मामले पर पूरा देश कोर्ट के फैसले को जानना चाहेगा। कविना ने कहा, इसीलए सबसे अच्छा तरीका यह है कि यह दिखा दें कि इंटरनेट पर डिग्री मौजूद है…यही सबसे अच्छा सबूत होगा। इसका जवाब देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हां बिल्कुल मौजूद है, लेकिन हम एक राज्य के उच्च न्यायालय का इस तरीके से मजाक नहीं बनाना चाहते हैं।

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...