10.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराज्यराजस्थान: गरीब रथ में बम की खबर, धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई...

राजस्थान: गरीब रथ में बम की खबर, धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, निजामुद्दीन से जा रही थी चेन्नई सेंट्रल

Published on

धौलपुर

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रुकवाया गया। ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर मौजूद है। गाड़ी संख्या 12612 यानी निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिली है।

रेल मदद पोर्टल पर मिली थी सूचना
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ में रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री की ओर से बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। सीपीआरओ ने कहा कि दो अन्य यात्रियों ने उन्हें बम के बारे में बताया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ग्वालियर से खुलते ही मचा हड़कंप
बताया गया कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (दिल्ली) से चेन्नई सेंट्रल जानेवाली गरीब रथ का अगला स्टॉपेज ग्वालियर था। जहां ये ट्रेन सात बजे शाम को पहुंचती है। ट्रेन जैसे ही आगरा से निकली, बम की खबर आ गई। इसे आनन फानन में राजस्थान के धौलपुर में रोक लिया गया। जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

पूरी तरह से अलर्ट मोड में रेलवे
गरीब रथ में बम की खबर के बाद से रेलवे पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया। एक ओर जहां धौलपुर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, जिन-जिन स्टेशनों से ये ट्रेन गुजरने वाली थी, उन्हें भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्वालियर से भी एक जांच टीम धौलपुर पहुंची है।

कोच नंबर G2 और G3 में बम की सूचना
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी सुरेश सांखला सहित कई थानों की पुलिस सर्च में जुटी है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल हैं। यात्रियों को सर्च ऑपरेशन में सहयोग करने के लिए कहा गया। गरीब रथ ट्रेन के कोच नंबर G2 और G3 में बम होने की सूचना मिली है।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...