राजस्थान: गरीब रथ में बम की खबर, धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, निजामुद्दीन से जा रही थी चेन्नई सेंट्रल

धौलपुर

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रुकवाया गया। ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर मौजूद है। गाड़ी संख्या 12612 यानी निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिली है।

रेल मदद पोर्टल पर मिली थी सूचना
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ में रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री की ओर से बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। सीपीआरओ ने कहा कि दो अन्य यात्रियों ने उन्हें बम के बारे में बताया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ग्वालियर से खुलते ही मचा हड़कंप
बताया गया कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (दिल्ली) से चेन्नई सेंट्रल जानेवाली गरीब रथ का अगला स्टॉपेज ग्वालियर था। जहां ये ट्रेन सात बजे शाम को पहुंचती है। ट्रेन जैसे ही आगरा से निकली, बम की खबर आ गई। इसे आनन फानन में राजस्थान के धौलपुर में रोक लिया गया। जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

पूरी तरह से अलर्ट मोड में रेलवे
गरीब रथ में बम की खबर के बाद से रेलवे पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया। एक ओर जहां धौलपुर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, जिन-जिन स्टेशनों से ये ट्रेन गुजरने वाली थी, उन्हें भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्वालियर से भी एक जांच टीम धौलपुर पहुंची है।

कोच नंबर G2 और G3 में बम की सूचना
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी सुरेश सांखला सहित कई थानों की पुलिस सर्च में जुटी है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल हैं। यात्रियों को सर्च ऑपरेशन में सहयोग करने के लिए कहा गया। गरीब रथ ट्रेन के कोच नंबर G2 और G3 में बम होने की सूचना मिली है।

About bheldn

Check Also

सुल्तानपुर कांड का नया वीडियो… सबसे पहले दुकान में घुसा था अनुज सिंह, मंगेश यादव ने पहना था हेलमेट

लखनऊ, सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी पुलिस ने पहली बार वीडियो जारी किया है, जिसमें …