18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeकॉर्पोरेटअडानी ग्रुप के ये 3 शेयर बिखरे, BSE पर सबसे खराब प्रदर्शन...

अडानी ग्रुप के ये 3 शेयर बिखरे, BSE पर सबसे खराब प्रदर्शन का लगा ठप्पा!

Published on

नई दिल्ली,

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. जहां एक ओर उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गवांने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है, तो वहीं अडानी की कंपनियों के तीन शेयरों ने बीते 24 जनवरी के बाद से सबसे मार्केट में गिरावट के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन शेयरों में Adani Total Gas, Adani Green Energy और Adani Transmission शामिल हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इन शेयरों के ऊपर सबसे खराब प्रदर्शन करने का ठप्पा लग गया है.

आधे से ज्यादा घट गया ग्रुप का मार्केट कैप
सबसे पहले बात कर लेते हैं अडानी के शेयरों (Adani Stocks) में आई गिरावट के कारण के बारे में, तो बता दें 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने Adani Group को लेकर 88 सवाल उठाते हुए एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें ग्रुप के ऊपर कर्ज से लेकर शेयरों में हेरा-फेरी से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली इस कंपनी की रिपोर्ट जारी होने के साथ ही निवेशकों अडानी ग्रुप से हाथ खींचना शुरू कर दिया था और ये सिलसिला अब तक जारी है.

शेयरों में आई जोरदार गिरावट के चलते ग्रुप का मार्केट कैप (Adani Group MCap) महीनेभर के भीतर आधे से ज्यादा घट गया है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की शेयर बाजार (Share market) में लिस्टेड 10 कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) 24 जनवरी 2023 को लगभग 19.20 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 22 फरवरी, 2023 को 7.58 लाख करोड़ रुपये रह गया. यानी इसमें 11.62 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

तीन शेयरों का BSE पर सबसे खराब प्रदर्शन
Hindenburg Report जारी होने के बाद वैसे तो गौतम अडानी की सभी कंपनियों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन ग्रुप के तीन शेयरों ने इस अवधि में गिरावट के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके चलते बीएसई पर इन्हें सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप-3 पर रखा गया है. आइए जानते हैं 24 जनवरी से अब तक कैसी रही इन तीन शेयरों की चाल…

Adani Total Gas
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) के शेयर बीते 24 जनवरी 2023 को 3,885.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं बुधवार 22 फरवरी को शेयर लुढ़ककर 834.95 रुपये पर पहुंच गया था. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार खुलने का साथ ही इस स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया और ये 5% की गिरावट के साथ 791.35 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Green Energy
अडानी ग्रुप के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों की लिस्ट में अगला नाम अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर का आता है. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले ये शेयर बाजार में 1,913.55 रुपये पर था. इसके बाद ये बुरी तरह टूटा और अब तक इसका भाव 71.8 फीसदी से ज्यादा कम हो चुका है. गुरुवार को इसमें भी लोअर सर्किट लगा और ये 5% टूटकर 512.10 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Transmission
तीसरा शेयर अडानी ट्रांसमिशन रहा, जिसने अपने निवेशकों को कंगाल बनाने का काम किया. गुरुवार को शेयर बाजार की ओपनिंग के साथ ही इस स्टॉक में भी लोअर सर्किट लगा और ये 5% फिसलकर 749.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 24 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 2,762.15 रुपये थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की इस कंपनी के शेयर भी 71.4 फीसदी तक टूट चुके हैं. इस स्टॉक के 52-सप्ताह का उच्च स्तर 4,238.55 रुपये था.

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...