वीडियो कॉल पर 20 लाख रुपये मांगता दिखा यूपी पुलिस का SP, अब खुद बताई सच्चाई

लखनऊ,

यूपी में एक आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी घमासान मचा हुआ है. यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा है.

इसमें कहा, “यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं ‘आज कितना भेज रहे हैं?’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिए’.” इसके आगे ट्वीट में कहा कि वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?​

करीब डेढ़ साल पुराना है वीडियो- अनिरुद्ध सिंह
वायरल वीडियो को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब वो ASP चैतगंज (वाराणसी) थे. इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद ये वीडियो सामने आया था.

‘मामले की जांच में मिल गई थी क्लीन चिट’
इस पर उन्हें इंटेलिजेंस में बतौर ASP भेज दिया गया और वीडियो की जांच शुरू हुई. इसमें उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर फिर SP मेरठ ग्रामीण हुई. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ साल पुराने मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी. ये सभी बातें आलाधिकारियों के संज्ञान में हैं. पुराने वीडियो को किसी ने वायरल किया है.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …