8 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeराष्ट्रीयदेश के कई राज्यों में बिन मौसम बरसात क्यों? दिल्ली-NCR में कब...

देश के कई राज्यों में बिन मौसम बरसात क्यों? दिल्ली-NCR में कब तक होगी बारिश

Published on

नई दिल्ली

देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-NCR में गुरुवार तेज बारिश के साथ ओले पड़े। उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसी वजह से तेज आंधी, बारिश के साथ ओले पड़े। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के वक्त तक धूप थी और शाम होते ही मौसम अचानक बदल गया। घने बादल पूरी तरह छा गए और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। एक दिन पहले भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला था। गुरुवार हुई बारिश के बाद अचानक तापमान 33 डिग्री से सीधे 20 डिग्री पर जा पहुंचा। दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 1 अप्रैल की दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। गुरुवार हुई बारिश के बाद कल यानी 31 मार्च को और अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों भी राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में पर्याप्त नमी उपलब्ध है और पिछले कुछ दिनों में तापमान में भी वृद्धि हुई है। इसलिए, इस तरह की गतिविधि के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

मार्च के आखिरी दिन के साथ ही 1 अप्रैल को दोपहर तक एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 17 डिग्री रहेगा। 2 अप्रैल से मौसम साफ होने लगेगा। 2 से 4 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 31 से 32 और न्यूनतम 15 से 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

क्या है पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में कैसे आ रहा बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होना वाला तूफान है जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिमी भागों में अचानक सर्दियों में बारिश लाता है। यह बरसात मॉनसून की बरसात से अलग होती है। भारत के संबंध में ये पश्चिम दिशा से आती हैं इसलिए इसका नाम पश्चिमी विक्षोभ पड़ा है। ये अफगानिस्तान,पाकिस्तान और भारत की ओर पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं। मौसम विभाग के अनुसार जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर जाता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है।

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

सदन में गूंजा निसर्ग इस्पात के परिसर में हुए शिकार का मुद्दा

भोपालमध्यप्रदेश विधानसभा में सीहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

More like this

कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई।कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-1234 को बम से...

चेन्‍नई की ब्लू लाइन मेट्रो रुकी

चेन्‍नई।सोमवार सुबह चेन्नई मेट्रो ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें रोकनी पड़ीं।...

पाकिस्‍तान में रावलपिंडी से इस्‍लामाबाद तक हाई अलर्ट

इस्लामाबाद।पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा...