पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों का बड़ा हमला, छह सैनिकों की मौत, तीन हमलावर भी ढेर

इस्लामाबाद

पाकिस्तानी सेना पर गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दूरदराज इलाके में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के छह सैनिकों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के दौरान तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया। सेना की मीडिया विंग ISPR ने कहा, ‘आतंकवादियों और सैनिकों के बीच उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दिरदुनी क्षेत्र में गोलीबारी हुई। तीन आतंकियों की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। हमले में छह सैनिक मारे गए हैं।’

इस हमले में हवलदार सलीम खान (36), नायक जावेद इकबाल (37), सिपाही नाजिर खान (26), सिपाही हजरत बिलाल (25), सिपाही सय्यद रजाब हुसैन (22) और सिपाही बिसमिल्लाह जान (26) की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया है कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अगर आतंकी कहीं छिपे हैं तो उन्हें खोजा जा रहा है। इसके साथ ही सेना ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

पिछले हफ्ते भी हुई थी मुठभेड़
सेना की मीडिया विंग के मुताबिक पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले के कई हिस्सों में आतंकवादियों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ देखने को मिली। इसमें तीन सैनिक शहीद हो गए। ISPR ने एक बयान में कहा कि 27-28 अप्रैल की रात सुरक्षाबलों ने तीन जगहों पर आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया। मोटरसाइकिल पर बैठे एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …