वोटिंग से एक दिन पहले सीएम बसवराज बोम्मई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, मंदिर पहुंचे डीके शिवकुमार

बेंगलुरु

कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल और बजरंगबली का मुद्दा काफी छाया रहा। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी। इसके बाद इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उठाया। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक 1 दिन पहले कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया है। बीजेपी नेताओं ने भी कई स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली के विजयनगर में कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। सीएम ने केमपन्नवार कल्याण मंतप में हनुमान चालीसा का पाठ किया।वोटिंग से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हनुमान मंदिर का दौरा किया है। उन्होंने बेंगलुरु से अंजनेय स्वामी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैंने बैंगलोर के एवेन्यू रोड पर श्री अंजनेय स्वामी मंदिर का दौरा किया और वायुपुत्र के दर्शन किए। प्रभु श्री अंजनेय, जो अपनी सेवा और भक्ति के लिए जाने जाते हैं, वह सभी को आशीर्वाद दें।”

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने देशभर में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया है। लेकिन कर्नाटक में चुनाव आयोग ने उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। कर्नाटक के विजय नगर में स्थित एक मंदिर के बाहर वीएचपी के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें रोक दिया।

 

About bheldn

Check Also

क्या सुरजेवाला और कुमारी शैलजा लड़ेंगे चुनाव? हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची …