7.1 C
London
Sunday, October 26, 2025
HomeUncategorizedकंडोम बनाने वाली कंपनी ने कराई जोरदार कमाई, IPO वालों की लगी...

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने कराई जोरदार कमाई, IPO वालों की लगी लॉटरी

Published on

नई दिल्ली,

कंडोम बनाने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड के शेयरों की मंगलवार को स्टॉक मार्केट में जोरदार लिस्टिंग हुई और निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की. अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुए Mankind Stocks ने कारोबार खत्म होते-होते शानदार रिटर्न दिया.

10 फीसदी का अपर सर्किट
बाजार में कारोबार खत्म होने पर कंपनी के स्टॉक 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ क्लोज हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के शेयर 9 मई 2023 को 1,430 रुपये के भाव पर बंद हुए. इस तरह से देखा जाए तो 1,080 रुपये के इश्यू प्राइस पर 32.41 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग डे पर दिया. लिस्ट होने के बाद पूरे दिन कंडोम बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने तेजी के साथ कारोबार किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 1,424.05 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.

20 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग
शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो Mankind Pharma की स्टॉक मार्केटमें बीएसई (BSE) पर अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी. मैनकाइंड फार्मा का 1,080 रुपये का इश्यू 1300 रुपये पर लिस्ट हुआ. फार्मास्युटिकल कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी समान दर पर अपने पहले ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत की है. यानी जिन लोगों ने मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ पर दांव लगाया था, उन्हें पहले दिन ही प्रति शेयर 220 रुपये का मुनाफा हुआ है.

मार्केट में लिस्टिंग के बाद मैनकाइंड फॉर्मा के शेयर तेजी ऊपर की तरफ भागे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सुबह 11:05 बजे ही 28.75 फीसदी की बढ़त लेते हुए 1,390.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. ये रॉकेट जैसी तेजी कंपनी के शेयरों में कारोबार की समाप्ति तक देखने को मिली.

25 अप्रैल को इश्यू हुआ था ओपन
मैनकाइंड फार्मा देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शामिल है. इसका आईपीओ 25-27 अप्रैल के बीच 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. हालांकि, आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 4916 फीसदी सब्सक्राइब्ड हुआ था, लेकिन रिटेल कैटेगरी में इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था और RII अंडरसब्सक्राइब हुआ था. इस कैटेगरी में इश्यू को 0.92 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला था. जबकि, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 380 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था.

 

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...