14.3 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराज्यRSS प्रचारक रहे प्रमोद मुथालिक का बड़ा बयान, बोले- कर्नाटक में बीजेपी...

RSS प्रचारक रहे प्रमोद मुथालिक का बड़ा बयान, बोले- कर्नाटक में बीजेपी सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी

Published on

बेंगलुरु

बेलगावी क्षेत्र में महाराष्ट्र के साथ सीमा मुद्दे को जीवित रखने के लिए सबसे आगे रहने वाली महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) जिले की चार विधानसभा सीटों पर खेल बिगाड़ सकती है। ये इलाके कभी बीजेपी के गढ़ हुआ करते थे लेकिन अब भगवा पार्टी यहां साफ होती नजर आ रही है। बेलागवी तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था और मराठी भाषी लोगों का 40% हिस्सा है। एमईएस एक राजनीतिक दल है जो महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक सीमा में मराठी भाषी क्षेत्रों के विलय के लिए अभियान चला रहा है। हैरानी की बात है कि यहां हिंदुत्व संगठन श्री राम सेना (एसआरएस) ने जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहां हिंदुत्व बनाम हिंदुत्व की ही लड़ाई देखने को मिल रही है।

संगठन के अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने भगवा पार्टी का हिंदुत्व नकली होने का आरोप लगाया है। यहां तक कि मार्च की शुरुआत में उनकी यह टिप्पणी भी असामान्य नहीं थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने आए तो भाजपा नेताओं को चप्पलों से पीटना चाहिए। प्रमोद मुथालिक ने कहा था कि मोदी के नाम पर वोट मांगने मत आओ। गायों, लव जिहाद और हिंदू राष्ट्र के संबंध में आपने यहां जो कुछ किया है, उसके नाम पर वोट मांगो। प्रमोद ने बीजेपी की सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है।

ऊर्जा मंत्री के खिलाफ मैदान में
प्रमोद मुथालिक ने इसी साल अप्रैल में कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार पर बेनाम संपत्तियों के आरोप लगाए थे। सुनील कुमार करकला से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, इसी सीट से प्रमोद मुथालिक भी लड़ रहे हैं। वह आरएसएस के पूर्व प्रचारक भी हैं। उन्होंने संघ और संगठन के लिए काम किया। वह बजरंग दल में भी रहे और 2004 में आरएसएस छोड़कर 2005 में अपना संगठन शुरू किया।

अभय पाटिल के खिलाफ रमाकांत कोंडुस्कर
एमईएस ने बेलागवी (दक्षिण) से रमाकांत कोंडुस्कर को मैदान में उतारा है, और वह भाजपा के तीन बार के विधायक अभय पाटिल के खिलाफ हैं। कोंडुस्कर, जो श्री राम सेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष भी हैं, बड़ी संख्या में भाजपा वोटों को अपनी ओर कर सकते हैं।

पार्टी ने बेलगावी (ग्रामीण) से आरएम चौगले को मैदान में उतारा है और कांग्रेस पार्टी के लक्ष्मी हेब्बलकर और भाजपा के नागेश मनोलकर को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है। मन्नोलकर इस बार लक्ष्मी से सीट जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन चौगले की उपस्थिति से यह कठिन है।

इन सीटों पर भी हिंदुत्व बनान हिंदुत्व
एडवोकेट अमर यल्लुरकर बेलगावी (उत्तर) से एमईएस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और बेहद प्रभावशाली स्थानीय व्यवसायी मुरलीधर पाटिल खानपुर निर्वाचन क्षेत्र से इसके उम्मीदवार हैं। पार्टी तीन सीटों बेलागवी (दक्षिण), बेलागवी (ग्रामीण) और खानापुर पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भाजपा बेलगावी (उत्तर) से मराठा नेता अनिल बेनाके को फिर से नामित करने में विफल रही और इसके कारण एमईएस के बैनर तले मराठा भाषी लोग एकजुट हुए। इससे सभी चार सीटों पर भाजपा की संभावनाओं पर असर पड़ने की संभावना है।

बेलागवी (उत्तर) में, भाजपा ने अनिल बेनके के स्थान पर रवि पाटिल, एक पंचमसाली लिंगायत और एमईएस उम्मीदवार अमर यल्लुरकर एक मराठा उम्मीदवार हैं। यल्लुरकर का अभियान भाजपा के खिलाफ केंद्रित रहा। वह जनता को यह समझाता रहे कि भाजपा को वोट देने का मतलब ‘वोट की बर्बादी’ होगा।

कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ (राजू) सैत पूर्व विधायक फिरोज सैत के भाई हैं। वह बेलागवी जिले में कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारे गए एकमात्र मुस्लिम हैं। हिंदुत्व वोट यल्लुरकर और रवि पाटिल के बीच विभाजित होने के साथ, आसिफ सैत मुस्लिम समर्थन पर एक आश्चर्यजनक जीत की उम्मीद कर रहे हैं।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...