20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeखेल12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, धोनी को मिलने जा रही...

12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, धोनी को मिलने जा रही ‘शाही विदाई’!

Published on

नई दिल्ली

चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के विशाल अंतर से हराते ही धोनी सेना ने यह कमाल कर दिया। 32 हजार दर्शकों से खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन टांगे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस सीजन 14 मैच में आठवीं जीत थी, इस तरह 17 अंकों के साथ टीम ने 12वीं बार आईपीएल में प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

किस पोजिशन पर रहेगी चेन्नई
दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर उसका समीकरण बिगाड़ दिया था। मगर आज ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई। अब चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज होने वाले दूसरे मैच से होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 15 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है।

धोनी के नाम से गूंजा स्टेडियम
इस मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे फैंस को जीत-हार से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी से मतलब था। सारे उनकी एक झलक पाने को लालायित दिखे। अटकलों के बाजार में फिलहाल यह बात गरम है कि यह सीजन धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली में खेलने आई थी तब कोटला में आधे से ज्यादा दर्शक विराट कोहली के 18 नंबर वाली जर्सी पहने नजर आए। अनुमानत: उस मैच से पहले करीब 15 हजार विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी बिकी।

मैच में कब-क्या हुआ?
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए। गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोनवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने नौ गेंद में 22 रन बनाए। दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। इस विशाल स्कोर के जवाब में डेविड वार्नर () को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका,हेडिंग्ले में मिली करारी...