9.3 C
London
Wednesday, December 3, 2025
HomeUncategorized24 तक तो ठीक, 2000 का 25वां नोट जमा कराने के लिए...

24 तक तो ठीक, 2000 का 25वां नोट जमा कराने के लिए देना होगा पैन-आधार कार्ड, क्या है RBI का नियम?

Published on

नई दिल्ली

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया है। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए इसे बंद करने का ऐलान कर दिया। हालांकि ये नोट लीगल टेंडर में बने रहेंगे। आरबीआई ने लोगों को 23 मई से 30 सिंतबर के बीच 2000 रुपये के नोट को बदलवाने या जमा करने को कहा है। इसके लिए गाइडलाइंस जारी की गई है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आप एक दिन में 20,000 रुपये (10 नोट) तक बैंक से बदल सकता है। वहीं बैंक खाते में जमा करने को लेकर भी नियम बताए गए हैं। आरबीआई ने बैंकों को कहा है कि बैंकिंग डिपॉजिट नियमों का पालन करें। नोट बदलने के लिए लोगों को किसी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। ना लोगों को आईडी प्रूफ यानी पहचान पत्र दिखानी होगी। एसबीआई ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है।

नोट बदलने के लिए फॉर्म की जरूरत नहीं
SBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने से संबंधित एक सर्कुलर अपने बैंकों के लिए जारी किया है। देश के सबसे बड़े बैंक ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये का नोट बदलने के लिए लोगों को कोई स्लिप या फॉर्म नहीं भरना होगा। न ही लोगों को कोई पहचान पत्र दिखाया या जमा करना होगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये नियम 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए है।

​बैंक खाते में जमा करने के लिए नियम​
आरबीआई ने लोगों को रोज 20000 रुपये की लिमिट नोट एक्सचेंज यानी बदलने के लिए दी है। खाते में जमा करने के लिए कोई तय सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना अपने खाते में जमा कर सकते हैं, लेकिन बैंकिंग नियमों के तहत। यानी आपको बैंक खाते में कैश जमा करने के लिए आरबीआई ने बनाए नियम को फॉलो करना होगा।

​एक दिन में कितना कैश जमा कर सकते हैं
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक हर दिन नोट बदलवाने की ये लिमिट 20000 रुपये की है, लेकिन अगर आप नोट बैंक अकाउंट में जमा कराते हैं, तो इसपर ये लिमिट लागू नहीं होती है। आरबीआई ने खाते में पैसा जमा करने को लेकर कोई लिमिट तय नहीं की है। यहां से समझना जरूरी है कि आरबीआई के नियम के मुताबिक अगर आप भारी मात्रा में कैश अपने बैंक अकाउंट एक साथ जमा कराते हैं, तो आपसे पैसों के सोर्स के बारे में पूछा जा सकता है।

​बिना इन दस्तावेजों के नहीं जमा करवा पाएंगे कैश​
आरबीआई के नियम के मुताबिक आप एक दिन में 50000 रुपये और साल में 20 लाख रुपये तक का कैश अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। अगर आप इससे अधिक कैश खाते में जमा करते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड ( Pan Card), आधार कार्ड ( Aadhaar card) देना होगा। बिना इसके आप तय लिमिट से अधिक कैश नहीं निकाल सकेंगे। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक दिन में 50 हजार और साल में 20 लाख रुपये से अधिक की जमा या निकासी बिना पैन-आधार कार्ड दिखाए नहीं कर सकता है। इस तय सीमा के बाद आपको अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए ये दोनों की दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं। जाहिर है कि 2000 रुपये के नोट को भी अपने बैंक खाते में जमा करने पर आपको इस नियम का पालन करना होगा। यानी आप एक दिन में 2000 रुपये 24 नोट बिना किसी दस्तावेज के आसानी से जमा कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही इसकी लिमिट 50000 रुपये या उससे ऊपर गई आपको नोट जमा करने के साथ पैन कार्ड या आधार कार्ड देना होगा।

बिना KYC के होगी दिक्कत
2000 रुपये का नोट बिना किसी परेशानी के बैंक खातों में जमा करने के लिए आपको केवाईसी मानकों को पूरा कर लेना चाहिए। अगर आपके बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं है तो आपको परेशानी होगी। आरबीआई की जानकारी के मुताबिक आप 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक अपने नोट बैंक से बदल सकते हैं। यानी आपके पास 4 महीने का वक्त है । अगर आप तय डेडलाइन तक पैसे नहीं जमा करते हैं तो आपको 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए RBI के पास जाना होगा।

Latest articles

यूपी में भीषण हादसा बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 यात्री घायल

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक...

कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई।कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-1234 को बम से...

चेन्‍नई की ब्लू लाइन मेट्रो रुकी

चेन्‍नई।सोमवार सुबह चेन्नई मेट्रो ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें रोकनी पड़ीं।...

पाकिस्‍तान में रावलपिंडी से इस्‍लामाबाद तक हाई अलर्ट

इस्लामाबाद।पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा...

More like this

सर्विस सेंटर के एडवाइजर को पुलिस ने पीटा

भोपाल ।भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस...

बाइक सवार चचेरे भाइयों सहित तीन को मारी टक्कर, एक की मौत

भोपाल ।पुराने शहर के खलता मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8 बजे...

जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय, पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में भारी उछाल! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. नवीनतम खुफिया रिपोर्ट...