कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, अब मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम

श्योपुर ,

कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर आ गई है. अब चीते के एक शावक की मौत हो गई है. यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है.

About bheldn

Check Also

MP में भारी बारिश से रेलवे पर भी आई आफत! पानी भरे ट्रैक में घुसकर कर्मचारियों ने पीछे ट्रेन को दिखाया रास्ता

कटनी मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से …