नई दिल्ली
2000 रुपये के नोट जमा करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को इससे जुड़ी शिकायतें सामने आ रही हैं। 2000 का नोट जमा करने पहुंचे एक बुजुर्ग ने कहा कि स्टेट बैंक वाले 2000 रुपये का नोट जमा नहीं कर रहे हैं। बैंक वालों का कहना है कि जहां खाता है वहां जाओ। वहां नहीं हो तो यहां आना। वहीं, कई लोग फॉर्म भरने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। एक बुजुर्ग ने कहा कि 2000 का नोट जमा करने के लिए इतना बड़ा फॉर्म और आईडी मांग रहे हैं।
क्या 2000 का नोट बदलवाने के लिए चार्ज भी देना होगा?
2,000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। बैंक जाकर आप बिना किसी चार्ज के आसानी से नोट बदलवा सकते हैं। बैंक के कर्मचारी या अधिकारी आपने कोई चार्ज नहीं मांग सकते हैं। बैंक ने नोट बदलने की सर्विस को पूरी तरह से फ्री रखा गया है।
2000 के नोट को कहां बदल सकते हैं
आरबीआई ने निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर तय सीमा के भीतर 2000 रुपये के नोट को बदला सकता है। आज से किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदल सकते हैं।
2000 का नोट बदलने के लिए चार महीने का टाइम
आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक लोग 23 मई 2023 से यानी आज से लेकर 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे। इसके अलावा अपने बैंक खाते में भी जमा कर सकेंगे।
2000 के नोट वापसी से इकोनॉमी पर ‘बहुत सीमित’ असर पड़ेगाः शक्तिकांत दास
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का अर्थव्यवस्था पर ‘बहुत सीमित’ प्रभाव ही देखने को मिलेगा क्योंकि ये नोट चलन में मौजूद कुल मुद्रा का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही हैं। दास ने 2,000 रुपये का नोट वापस लेने के कदम को रिजर्व बैंक की मुद्रा प्रबंधन व्यवस्था का हिस्सा बताते हुए कहा कि 30 सितंबर की निर्धारित समयसीमा तक इस मूल्य के अधिकांश नोट वापस आ जाने की उम्मीद है।