9.1 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यशक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार, पटना में होगी विपक्षी दलों...

शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार, पटना में होगी विपक्षी दलों की बड़ी बैठक

Published on

नई दिल्ली,

अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद जोर पकड़ चुकी है. इसे लेकर करीब एक साल पहले से भागदौड़ कर रहे सीएम नीतीश कुमार फाइनली उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, जहां से वह इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि विरोधी एकता की उनकी मुहिम की असलियत क्या है. इसके लिए तारीख डिसाइड हो चुकी है और तय हुआ है कि जून की 12वीं तारीख को विपक्षी दलों की बैठक पटना में आयोजित की जाएगी.

12 जून को पटना में जुटेंगे विपक्षी दल
इसे लेकर जदयू नेता मंजीत सिंह ने रविवार को कहा कि, पटना में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक तय की गई है. सीएम नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता करेंगे. हालांकि अभी कुछ ही दिन पहले जब सीएम नीतीश दिल्ली में कांग्रेस धड़े (मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी) से मुलाकात करने पहुंचे थे, तब केसी वेणुगोपाल ने जल्द ही विपक्षी दलों की बैठक बुलाए जाने की बात कही थी, लेकिन दिन-तारीख और जगह को लेकर कुछ क्लियर नहीं कहा था. खैर, नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली इस बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दलों से ये अंदाजा हो जाएगा कि उनकी दौड़-भाग का क्या अंजाम रहा है.

सीएम ममता भी हो सकती हैं शामिल
सूत्रों के मुताबिक, सामने आया है कि टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 जून को पटना में विपक्ष की बैठक में भाग लेंगी. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम नीतीश कुमार की ओर से विपक्षी दलों की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद यह निर्णय लिया है कि 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की इस जरूरी बैठक शामिल होंगी. हालांकि यह अभी सूत्र ही कह रहे हैं, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. वहीं, इस बैठक में 20 विपक्षी दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

बीते एक महीने से आई है विपक्षी एकता की मुहिम में तेजी
बता दें कि बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के अपने एजेंडे को लेकर बीते एक महीने से देश भर में विपक्षी दलों से मिल रहे थे. वह बीते मंगलवार को ही पटना लौटे थे. इससे एक दिन पहले, सीएम नीतीश ने बीते सोमवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित शीर्ष विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ अपनी अब तक की चर्चाओं का ब्योरा सामने रखा था. इस दौरान ही पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक पर भी चर्चा हुई थी. विपक्षी एकता की दीवार को खड़ा करने और उसे मजबूत करने की तमन्ना उन्हें अब तक दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक तक ले गई है.

बीते महीने से जारी अपने दौरों में नीतीश कुमार कांग्रेस नेताओं के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल समेत सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं.

 

Latest articles

भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

भेल भोपाल।भेल संघर्षशील संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तत्वावधान में भेल के गेट नं....

हाउसिंग बोर्ड लाएगा 9 नई आवासीय योजनाएं

भोपाल।राजधानी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबर है। मध्यप्रदेश...

ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की टक्कर में 5 की मौत

भोपाल।भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके...

भोपाल का स्कूल संचालक ड्रग तस्करी में गिरफ्तार

भोपाल।भोपाल में सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी का संचालक अबान शकील...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...