8 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहमला हुआ तो परमाणु बम दागने से हिचकूंगा नहीं... बेलारूसी तानाशाह की...

हमला हुआ तो परमाणु बम दागने से हिचकूंगा नहीं… बेलारूसी तानाशाह की धमकी से दहशत में यूरोप

Published on

मिंस्क

बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के परमाणु हमले को लेकर दिए बयान के बाद से यूरोप में हड़कंप मचा हुआ है। लुकाशेंको ने धमकी दी है कि उन्हें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। बेलारूस एक परमाणु शक्ति संपन्न देश नहीं है, लेकिन उसके पास रूसी परमाणु हथियार मौजूद हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी साल मार्च में बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती का ऐलान किया था। उन्होंने पिछले महीने बताया था कि बेलारूस में रूसी परमाणु हथियारों की तैनाती अगले महीने तक पूरी हो सकती है। पुतिन का दावा है कि इन परमाणु हथियारों की देखरेख रूसी सेना करेगी और बेलारूस के पास सिर्फ बाहरी सुरक्षा ही होगी।

लुकाशेंको बोले- परमाणु हमले में संकोच नहीं करूंगा
अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि मेरा मानना है कि यह संभावना नहीं है कि कोई भी ऐसे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहेगा जिसके पास ऐसे हथियार हों। यह प्रतिरोध का एक हथियार है। भगवान न करे अगर मुझे आधुनिक समय में इस हथियार का उपयोग करने का निर्णय लेना पड़े। लेकिन अगर हमारे खिलाफ आक्रामकता होती है तो मैं संकोच नहीं करूंगा। बेलारूस में रूसी सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करने के निर्णय के कारणों के बारे में बात करते हुए लुकाशेंको ने कहा कि यह बेहद जरूरी था ताकि एक भी दुश्मन बेलारूसी धरती पर पैर न रख सके।”

बेलारूस पर हमला करने पर दी परमाणु बम दागने की धमकी
लुकाशेंको ने कहा कि परमाणु हथियारों का उपयोग करने का केवल एक ही कारण हो सकता है – बेलारूस के खिलाफ आक्रामकता। बेलारूसी नेता ने कहा, “प्रतिक्रिया तत्काल होगी। मैंने यह पहले भी बार-बार कहा है। 25 मार्च को पुतिन ने कहा था कि बेलारूस के अनुरोध पर उन्होंने परमाणु हथियारों की तैनाती का निर्णय लिया है, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका लंबे समय से अपने सहयोगियों के इलाके में करता रहा है। पुतिन के अनुसार, बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों के लिए भंडारण सुविधा का निर्माण 1 जुलाई को पूरा होने वाला है।

बेलारूस के पास रूसी इस्कंदर मिसाइल
रूस ने पहले ही बेलारूस को परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को सौंप दिया है। रूस ने बेलारूसी लड़ाकू और बॉम्बर विमानों को परमाणु हथियारों से लैस करने के लिए अपग्रेड भी किया है। 9 जून को पुतिन ने लुकाशेंको के साथ बैठक के दौरान कहा था कि बेलारूस में रूसी परमाणु हथियारों की तैनाती 7-8 जुलाई को भंडारण सुविधाओं के पूरा होने के तुरंत बाद की जाएगी।

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

सदन में गूंजा निसर्ग इस्पात के परिसर में हुए शिकार का मुद्दा

भोपालमध्यप्रदेश विधानसभा में सीहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

More like this

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...

अमेरिका ने चाय–कॉफी मसालों पर 50% टैरिफ घटाया

नई दिल्ली।अमेरिका ने भारत से जाने वाले चाय, मसाले, जूस, टमाटर पेस्ट और कुछ...