मथुराः वृंदावन के प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में लगी आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर

मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के लोकप्रिय प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में आग लग गई है. आग ने जल्द ही भीषण रूप ले लिया और धूं-धूं कर आग की लपटे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची.

यह आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार काफी दूर तक उठते देखा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है.

कहा जा रहा है कि प्रेम मंदिर के जिस हिस्से में आग लगी है, वह दरअसल स्टोर रूम है. यहां लकड़ी और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान रखा था. भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित सफेद संगमरमर से बना प्रेम मंदिर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है. हर साल दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …