रीवा ,
रीवा के सिविल लाइन थाने में इंस्पेक्टर हितेंद्र नाथ शर्मा को गोली मारने वाले आरोपी सब-इंस्पेक्टर (SI) बीआर सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एडीजी ने आरोपी एसआई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. उधर, गोली लगने से घायल थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा की हालत में सुधार हुआ है. भोपाल और जबलपुर से रीवा पहुंची डॉक्टर्स की टीम ने कॉलर बोन से जाकर फेफड़े में फंसी बुलेट को निकल लिया है. हालांकि, रीवा के डॉक्टर बुलेट निकलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी.
इसके बाद भोपाल और जबलपुर के डॉक्टर्स की टीम रीवा आई. 7 घंटे बाद TI का ऑपरेशन सफल हुआ. घायल TI को 10 यूनिट से अधिक खून चढ़ाया गया है.
बता दें कि गुरुवार को मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिविल लाइंस पुलिस थाने में उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) बीआर सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था.घायल पुलिस अधिकारी को इलाके के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका ऑपरेशन कर शरीर में फंसी गोली को निकाल लिया गया. घटना के पीछे की वजह आपसी खींचतान और हाल में हुआ बीआर सिंह का ट्रांसफर है. इसके चलते दोनों के बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा था.