गुजरात: सौराष्ट्र में एक दिन में डूबने से छह की मौत, भावनगर की मालन नदी में डूबे तीन सगे भाई

अहमदाबाद

राज्य के सौराष्ट्र रीजन में एक दिन डूबने से छह की मौत हो गई। इनमें तीन सगे भाई और एक महिला और बच्चा शामिल हैं। भावनगर जिले के महुवा की मालन नदी में नहाने गए चार युवकों के डूबने की घटना सामने आई। यह भी खुलासा हुआ है कि तीनों युवक सगे भाई थे, जबकि चौथा युवक भी उसी गांव और एक ही समाज का था। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों के शव बरामद किए हैं। तीन सगे भाइयों की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। एक अन्य घटना में सौराष्ट्र के पोरबंदर के राणाकंदोराडा में मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई। एक बच्चा किनारे सीवन क्षेत्र में खेलते समय पानी में उतर गया। मां बच्चे को बचाने गई। इस घटना में डूबने से मां-बेटे दोनों की मौत हो गई।

चारों की शव निकाले गए
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त की शाम करीब साढ़े छह बजे भावनगर जिले के महुवा तहसील के लाखुपाड़ा के बीच मालन नदी में नहा रहे युवक लोग डूब गए। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा होने से पहले गोताखोरों की मदद से नदी में से तीन शव बरामद कर लिए गए। चौथा शव 27 अगस्त की सुबह मिला। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। मालन नदी में डूबने वाले सभी लखुपुरा गांव के रहने वाले थे।

30 साल से कम थी उम्र
मालन नदी में तैरने गए युवकों की उम्र 30 साल से कम थी। हादसे का शिकार हुए युवकोंं की उम्र 17 से 27 के साल के बीच थी। नदी में तैरने गए युवक गहरे पानी में चले गए जहां से वे वापस नहीं लौट पाए और डूब गए। एक साथ चार युवकों की मौत से लखुपुरा गांव में माहौल गमगीन है। पिछले महीने जामनगर में पिकनिक माने गया एक परिवार उफना रहे बांध में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया था तब उस हादसे में पांच की मौत हो गई थी।

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …