7.3 C
London
Sunday, January 25, 2026
Homeराज्य'विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे कुछ और दल', 'INDIA' की मीटिंग से...

‘विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे कुछ और दल’, ‘INDIA’ की मीटिंग से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान

Published on

पटना,

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की अगली और तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर में होने जा रही है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन में आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं. मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं. मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है.

हालांकि जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन दलों के नाम का खुलासा तो नहीं किया जो विपक्षी गठबंधन में शामिल होने जा रहे है. लेकिन ये जरूर कहा कि मुंबई की मीटिंग में सीट-बंटवारे जैसे मसले पर जरूर चर्चा होगी.

मुंबई मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी बात
नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं. मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं. मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है.

हम सभी को एकजुट करना चाहते हैंः नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के मुंबई मीटिंग में शामिल होने को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए. मैं तो सभी को एकजुट करना चाहता हूं. बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सबको पता है कि इस गठबंधन से बीजेपी को नुकसान होने वाला है.

नीतीश को PM कैंडिडेट बनाने की उठ रही मांग
नीतीश ने भले ही ये कहा हो कि उन्हें व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, लेकिन उनकी पार्टी के नेता लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनें. बिहार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार ‘INDIA’ के पीएम उम्मीदवार बनें. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार प्रधान मंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के कई राज्यों के लोग मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार खुद न तो भारत गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की इच्छा रखते हैं और न ही इसके संयोजक बनने की.

इससे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार राज्य के फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA से मुकाबला करने के लिए 26 पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है.

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...