‘ये तो शक्तिमान है…’, पैदा होते ही नवजात बच्चे ने किया ऐसा कारनामा, VIDEO VIRAL

नई दिल्ली,

आम तौर पर जब बच्चे जन्म लेते हैं तो वह कांप रहे होते हैं और रो रहे होते हैं. नई दुनिया और वातावरण में उनके शरीर को एडजस्ट करने में समय लगता है. लेकिन कई बार नवजात बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जो यकीन से परे होता है. हाल में ऐसे ही एक बच्चे का जन्म हुआ. पैदा होते ही बच्चे ने जो किया उसका वीडियो वायरल हो गया.

दोनों हाथों से पकड़ ली ट्रे
दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा तुरंत ही पैदा हुआ है और अभी उसके शरीर की सफाई तक नहीं हुई है. उसे नर्स ने एक बड़ी ट्रे के ऊपर हवा में पांव उल्टा पकड़ा हुआ है. हैरानी तब होती है जब वह जैसे ही बच्चे को थोड़ा नीचे करती है वह दोनों हाथों से ट्रे को पकड़ लेता है और उसे उठा लेता है.

https://twitter.com/i/status/1694585450814734721

‘मैडम ये तो शक्तिमान है…’
नवजात बच्चे को इस तरह देखना अपने आप ने अचंभे की बात है. वीडियो में कई नर्स दिखाई पड़ती है. उनमें से एक कहती दिखती है- मैडम ये तो शक्तिमान है. कोई कहता है वीडियो बनाओ तो नर्स कहती है- बना ली.

‘भाई ये तो बाहुबली है’
वीडियो सामने आते ही इसके 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- भाई ये तो बाहुबली है. एक ने कहा कि नवजात बच्चे को इस तरह से ट्रीट करना बिल्कुल गलत है और आपको इसका वीडियो नहीं बनाना चाहिए.बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 3 दिन की बच्ची रेंगकर चलने की कोशिश कर रही थी और अस्पताल में उसके माता पिता हैरान थे.

About bheldn

Check Also

UAE से भारत लाया गया गोल्ड तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड, NIA की गिरफ्त में वॉन्डेट अपराधी

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के वैश्विक परिचालन केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मग्लिंग नेटवर्क …