14.7 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeराष्ट्रीययमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य...

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी

Published on

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी,उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कल रात यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड पालिगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच बादल फट गया. इस घटना में क़रीब नौ मज़दूरों के लापता होने की ख़बर है जबकि यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम मौक़े पर पहुँच गई और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी. लापता मज़दूरों में महिलाओं के भी होने की आशंका है और लापता मज़दूरों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है.

लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किल, देर रात फटा बादल

ज़िला मुख्यालय में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं बीती देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास भारी बारिश/बादल फटने की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही SDRF पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौक़े के लिए रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि लापता मज़दूर वहीं पर टेंट लगाकर रह रहे थे और सड़क पर काम कर रहे थे. यह घटना रात के अंधेरे में हुई जिससे बचाव कार्य में और भी चुनौतियाँ आ रही हैं.

उत्तरकाशी में आफ़त की बारिश बचाव अभियान और सड़कें प्रभावित

बचाव दल ने मौक़े पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन जगहों पर अवरुद्ध हो गया है जिसकी जानकारी NH बड़कोट को दे दी गई है. इसके साथ ही कुठनाऊर में भारी बारिश और बादल फटने से स्थानीय ग्रामीणों की खेती की ज़मीन को नुक़सान होने की ख़बर है. फ़िलहाल कुठनाऊर में स्थिति सामान्य है और किसी जनहानि या पशुधन हानि की सूचना नहीं है जो एक राहत की बात है.

यमुनोत्री हाईवे पर तबाही का मंज़र ओजरी और डाबरकोट में सड़कें ध्वस्त

भारी बारिश के कारण ओजरी के पास सड़क पूरी तरह से बह गई है और खेतों में मलबा भर गया है. डाबरकोट में भी मलबे के कारण सड़क बंद है. स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिख़िली मोटर पुल ख़तरे में आ गया है और स्यानाचट्टी में भी ख़तरनाक स्थिति बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफ़ान पर हैं और मलबा व बोल्डर गिरने से कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील कर रहा है.

यह भी पढ़िए: 8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

नदियों का उफ़ान और बढ़ता ख़तरा

लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड में नदियों और धाराओं को तेज़ कर दिया है, जिससे कई इलाक़ों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पर्वतीय इलाक़ों में भूस्खलन का ख़तरा भी बढ़ गया है, जिससे सड़कें बार-बार बंद हो रही हैं. सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए: cardiac arrest Risk Factors: क्या है कार्डियक अरेस्ट? एक ख़तरनाक और गंभीर स्थिति

डिस्क्लेमर: यह जानकारी शुरुआती रिपोर्टों और बचाव अधिकारियों से मिली सूचना पर आधारित है. स्थिति लगातार बदल सकती है और लापता लोगों की संख्या में परिवर्तन संभव है. नवीनतम अपडेट के लिए स्थानीय अधिकारियों और विश्वसनीय समाचार स्रोतों पर ध्यान दें.

Latest articles

More like this

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में सीएमडी के साक्षात्कार

नई दिल्ली।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के पद पर भेल...