यूपी सरकार ने वापस लिया स्कूलों में छुट्टी रद्द करने का ऑर्डर, शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। पिछले दिनों सरकार की ओर से जारी किए गए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टियां रद्द करने के फैसले को वापस ले लिया गया है। अब पहले से जारी छुट्टियां के दिन स्कूलों को बंद रखा जाएगा। दरअसल यूपी सरकार द्वारा स्कूलों में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों में हर दिन इससे संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इसके लिए सरकार की ओर से पूरा हर दिन का शेड्यूल भी जारी किया गया था। इनमें छुट्टी के दिन भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था।

क्या था सरकार का आदेश
सरकार की ओर से जारी किए गए पिछले आदेश में कहा गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 1 से 15 सितंबर के बीच जो भी छुट्टियां पड़ रही हैं उन्हें रद्द किया जाता है। पुराने आदेश में रविवार के दिन भी स्कूल खोलने को कहा गया था। बता दें कि इस दौरान जन्माष्टमी और चेहल्लुम का त्योहार भी था। पिछले आदेश में इन दिनों में भी स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे। इस लेकर कुछ शिक्षकों की ओर से नाराजगी भी जताई गई थी। अब सरकार ने यह आदेश वापस ले लिया है।

स्वच्छता अभियान की क्या है तैयारी
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्वच्छता अभियान में स्कूलों में पुराने सामान, कचरा आदि को हटाने के अलावा हर दिन के लिए इससे संबंधित अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्रों को हाथ की धुलाई के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। अब सरकार की ओर से इन कार्यक्रमों का आयोजन वर्किंग डेज में ही किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …