10 C
London
Sunday, October 26, 2025
Homeराज्यमैं किसान हूं, 5 करोड़ जमा कराऊं, इतनी हैसियत नहीं... BSP से...

मैं किसान हूं, 5 करोड़ जमा कराऊं, इतनी हैसियत नहीं… BSP से निकाले गए मसूद का माया को जवाब

Published on

सहारनपुर

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के सियासी दिग्गज माने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बसपा से निष्कासन को लेकर एनबीटी ने इमरान मसूद से बात की। मसूद ने बसपा के आरोपों पर कहा कि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि पार्टी को पांच करोड़ का चंदा जमा कराएं।

सवाल: बसपा से निष्कासन प्रकरण पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
जवाब: ‘ना तड़पने की इजाज़त है ना फरियाद की, घुटकर मर जाऊं ये मर्जी है मेरे सय्याद की’…. मुझे तो पता ही नहीं है। मुझे तो मीडिया से पता चला है कि मेरा बसपा से निष्कासन हो गया है।

सवाल: बहन जी ने आज भी आपको लेकर ट्वीट किया है कि आप बसपा में रहकर कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की तारीफ कर रहे थे। इस पर क्या कहना है?

जवाब: बहन जी का शुक्रिया! बहन जी मुझे मोहब्बत से नवाज रहीं हैं। उन्होंने मेरे सर पर हाथ रखा। मुझे छोटे भाई की तरह सम्मान दिया और मेरा फ़र्ज़ है कि में बहन जी का सम्मान हमेशा बड़ी बहन की तरह जीवन भर करूं। मेरे सर पर आशीर्वाद का हाथ रखा था जो मैं हमेशा सर पर महसूस करूंगा। कोशिश करूंगा कि बहन जी को मुझ से जो उम्मीदें थीं कि में दलितों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ूं, उस लड़ाई को लड़ता रहूंगा इंशाल्लाह।

सवाल: आपके विरोधी कह रहे हैं कि आपके लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं।
जवाब: देखिए रास्ते बंद करने और खोलने वाला अल्लाह है। मैं कोई भविष्य वक्ता नही हूं ना मेरी हैसियत है। मेरे साथी मेरी ताक़त है।मेरे साथियों ने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।

सवाल: भविष्य को लेकर क्या योजना है क्या अगला कदम रहेगा?
जवाब: में जल्द ही साथियों की मीटिंग बुलाऊंगा और उनके साथ चर्चा करूंगा। साथी जो निर्णय लेंगे उस निर्णय को मानूंगा।

सवाल: आप कांग्रेस में जाएंगे या किसी अन्य पार्टी को जॉइन करेंगे?
जवाब: ये साथियों का फैसला होगा। मैं हमेशा साथियों से मशवरा करके ही राजनीतिक फैसला लेता हूं। मैंने पार्टी छोडी नहीं, मुझे पार्टी से निकाला गया… और बिना किसी खता के निकाला गया। बताया भी नहीं कि आपकी खता क्या है। तो साथियों से मशवरा करूंगा पहले भी मैंने हमेशा साथियों के मशवरे से ही राजनीतिक फैसले लिए हैं।

सवाल: निष्कासन के पत्र में लिखा है आपने चंदे वाली किताबें नहीं लौटाईं। क्‍या है यह मामला?
जवाब: भाई मेरी हैसियत ही नहीं है कि जितनी किताबें वो मुझसे वो कह रहे थे… मतलब में ढाई लाख सदस्य बनाऊं कम से कम। यानी पांच करोड़ की सदस्यता शुल्क जमा कराऊं। मेरी इतनी हैसियत ही नहीं है। मैं छोटा सा किसान हूं, कोई उद्योगपति थोड़ी ही हूं।लोग मुझे चंदा देते हैं तो मेरा चुनाव होता है वर्ना मेरे पास तो चुनाव लड़ने के पैसे ना हो। मैं इतने चुनाव लड़ पाया हूं लोगों और साथियों के बलबूते पर ही लड़ पाया हूं।साथी पैसे देते हैं तो चुनाव हो जाता है।

Latest articles

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ-सट्टा के खिलाफ चला अभियान

भोपाल ।मप्र पुलिस ने प्रदेशभर में व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दर्जनों...

अरुण यादव के मध्यप्रदेश सरकार पर तीखे सवाल

भोपाल ।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रुण यादव ने भोपाल...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पैडल-टू-प्लांट कार्यक्रम नया भारत-हरा भारत यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल ।मुख्यमंत्री डॉ. aमोहन यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ को...

नगरीय सलाहकार समिति की  बैठक

भेल भोपाल ।नगरीय सलाहकार समिति की  बैठक  मंगलवार को बीएचईएल के क्षितिज भवन के...

More like this

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...