7.4 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमनुवादी और ब्राह्मणवादी जो धर्म है, वही है सनातन: शिवानंद तिवारी

मनुवादी और ब्राह्मणवादी जो धर्म है, वही है सनातन: शिवानंद तिवारी

Published on

बक्सर

बिहार में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को एक सप्ताह से भी कम समय में सोमवार को वापस ले लिया। संशोधित कैलेंडर में दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती की गयी थी जिसे लेकर सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी। सरकार के इस फैसले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह सरकार फैसला है, सरकार को लगा होगा कि इसपर पुर्नविचार करने की जरूरत है। लेकिन यहां एक बात देखने वाली यह है कि उन छुट्टियों में विश्वकर्मा पूजा है, हमारी परंपरा में विश्वकर्मा महान इंजीनियर माने जाते हैं। उसके लिए स्कूल की एक दिन क्लास बंद कर दी जाए उसका क्या तात्पर्य है। या जन्माष्टमी का मामला है, जन्माष्टमी में बच्चे तो उपवास करते नहीं हैं। हो सकता है एकाध टीचर उपवास करते होंगे। इसका उपाय यह है कि उपवास रखने वाले टीचर को छुट्टी दे दीजिए। सवाल उठता है कि बच्चों की पढ़ाई में कटौती का समर्थन वही आदमी कर सकता है जिसको पढ़ाई लिखाई और छात्रों से कोई मतलब नहीं है। सवाल यह है कि सबकी इच्छा है कि जो कटौती की गई है उसे खत्म किया जाए तो सरकार ने खत्म कर दिया। लेकिन इसपर विचार करने की जरूरत है। अभिभावकों को भी विचार करने की जरूरत है।

शिवानंद तिवारी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सनातन धर्म क्या है। उसका प्रतिनिधित्व करने वाले 10 करोड़ देने वाले स्वामी जी हैं। जो गर्दन उतार ले उसे 10 करोड़ देंगे। मैं पूछता हूं कि सनातन धर्म यही सीखा रहा है क्या। सनातन धर्म के जो पैरोकार हैं, वह शोर मचा रहे हैं। सनातन के प्रतिनिधि कह रहे हैं कि उस युवक (उदयनिधि स्टालिन) का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये देंगे, क्या यही सनातन धर्म है। सनातन धर्म में दलितों का क्या स्थान है। आज के दिन भी जो सनातन धर्म का हल्ला करने वाला जो क्षेत्र है। वहां क्या हालात है। जब एक दलित घोड़ा पर चढ़कर जाता है तो उसपर पत्थर चल जाता है। पुलिस को दलितों की बारात को सुरक्षा देनी पड़ती है। IIT जैसे संस्थान में कई दलित छात्र परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं। क्या यही है सनातन धर्म। पटना में पुरी के शंकराचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हरिजन जन्म से अछूत होते हैं। सनातन धर्म में पिछड़ो की क्या स्थिति है। पुरी के शंकराचार्य ने जो कहा था, जिसपर हम लोगों ने मुकदमा किया था, उस केस में रामविलास पासवान ने गवाही दी थी। मेरा मानना है कि इनके सनातन धर्म का मतलब है मनुवादी और ब्राह्मणवादी जो धर्म है, वही है सनातन धर्म। सनातन में महिलाओं के लिए कहा गया है कि डोली में ससुराल जाएगी और अर्थी पर वहां से निकलेंगी। महिलाओं को लेकर कहा गया कि वह नरक के द्वार हैं। जो तुम्हारा अत्याचार करे, उसे बर्दाश्त करो। इसलिए जो सनातन धर्म को लेकर हल्ला कर रहे हैं उन्हें समझ की कमी है। इस देश की बनावट अलग है। तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में सनातन को मानने वाले द्रविड़ संस्कृति को मानने वाले लोग हैं।

शिवानंद तिवारी ने बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म के खुद को प्रतिनिधि मानते हैं वह अर्घ्य में हाथ धोते हैं। इसी से इनकी निष्ठा पता चल रही है। ये लोग सनातन धर्म और फलां धर्म की बातें कर रहे हैं देश की जनता ने आपको इसलिए दिल्ली की सत्ता सौंपी है। जनता ने आपको इसलिए चुना है कि देश में गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी कैसे मिटेगी। जो समाज में गैरबराबरी है वह कैसे घटेगी। ये राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता जो सनातन धर्म का झंडा उठाए हैं कि उन्हें इसके लिए नहीं वहां बिठाया गया है।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...