20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यडॉक्टर का गुप्तांग काटकर हत्या करने वाली युवती को बड़ी राहत, 10...

डॉक्टर का गुप्तांग काटकर हत्या करने वाली युवती को बड़ी राहत, 10 साल बाद क्यों हाईकोर्ट ने दी बेल?

Published on

कानपुर

रनियां के राही पर्यटक आवास के कमरे में दस साल पहले डाक्टर का गुप्तांग काटकर हत्या करने वाली युवती अब जेल से बाहर आएगी। उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह लगातार दस साल से जेल में है। ये घटना इसलिए चर्चा में रही थी कि युवती ने डाक्टर का गुप्तांग काट कर कोरियर से उसके पत्नी के नाम घर भेज दिया था।

अमरौधा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा की 21 जुलाई वर्ष 2013 को रनियां स्थित राही पर्यटक आवास में हत्या कर दी गई थी। वह होटल में एक युवती के साथ पहुंचे थे। शाम को उनका शव होटल के कमरे में पड़ा मिला था और युवती गायब थी। पुलिस ने आकर शव देखा तो दंग रह गई क्योंकि गुप्तांग काटकर गायब कर दिया गया था। तब किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि गुप्तांग कहां गायब हो गया।

इस घटना ने उस टाइम खूब सुर्खियां बटोरीं। इधर पुलिस ने छानबीन के बाद होटल में डाक्टर के साथ आने वाली कानपुर गोविंद नगर की प्रीतीलता को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई। उसने घटनाक्रम के बावत जानकारी दी थी। उसे जमानत मिलने के बाद फिर से घटना की चर्चा शुरु हो गई है।

कोरियर से घर पहुंचा था डाक्टर का गुप्तांग
प्रीती लता ने पुलिस को बताया था कि डाक्टर का गुप्तांग सर्जिकल ब्लेड से काटकर एक डिब्बे में पैक करके उसकी पत्नी के नाम कोरियर से घर भेज दिया है। पुलिस की छानबीन के दौरान ही पत्नी के नाम एक कोरियर पहुंचा। उन्होंने रिसीव कर उसे खोला तो उसके अंदर गुप्तांग भरा मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया था। प्रीती ने डाक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालाकि उसे इसकी कोई शिकायत पुलिस ने नहीं की थी।

पूरी योजना के साथ गई थी होटल में
प्रीती लता डाक्टर के साथ पहले भी कई बार राही पर्यटक आवास में जा चुकी थी। लेकिन 21 जुलाई 2013 को वह पूरी योजना के साथ गई थी कि डाक्टर की हत्या करनी है। वह अपने साथ शराब की बोतल ले गई थी। उसमें नशे की गोलियां पहले से ही मिला रखी थी। डाक्टर शराब का भी शौकीन था। प्रीती ने प्यार से बोलकर पहले उसे शराब पिलाई। शराब पीने के बाद डाक्टर बेहोश हो गया। इसके बाद वह घटना को अंजाम देकर मौके से निकल गई। कई घंटे तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई थी तो कर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो डाक्टर का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था।

खून से दीवार पर लिखा था ये
डॉक्टर की हत्या के बाद उसके खून से प्रीती ने कमरे की दीवार पर लिखा था कि जब मनुष्य प्रकृति से खिलवाड़ करता है तो प्रकृति अपना बदला स्वयं ले लेती है। हत्या के बाद पहुंची पुलिस के लिए ये पंक्तियां भी पहेली बनीं थी। हालांकि हत्यारोपी प्रीती की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि डॉक्टर उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता था। इससे वह नाराज रहती थी। साथ ही उसने पुलिस को बताया था कि डाक्टर उसकी बहन पर भी बुरी नजर रखता है।

निचली अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
प्रीती लता की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर उसे जेल भेज दिया था। ट्रायल के दौरान उसे किसी कोर्ट से जमानत नहीं मिली। सेशन कोर्ट से प्रीती लता को 23 सितंबर 2016 को अजीवन करावास की सजा सुनाई गई। वह लगातार दस साल से जेल में है। इस बीच वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई। उसे माती से लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।अधिवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि डाक्टर की हत्या के आरोप के अलावा प्रीती लता पर कोई अन्य अपराधिक मामला नहीं है। हाईकोर्ट में जमानती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। जल्द ही वह जेल से रिहा हो जाएगी।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...