13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यचुन-चुन कर होगा हिसाब... पाकिस्तान फिर बेनकाब, 3 आतंकी ढेर, सेना के...

चुन-चुन कर होगा हिसाब… पाकिस्तान फिर बेनकाब, 3 आतंकी ढेर, सेना के ऑपरेशन का चौथा दिन

Published on

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के घने जंगलों से आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान शनिवार को चौथे भी जारी है। इस ऑपरेशन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर के चौथे दिन शनिवार को जैसे ही हमला फिर से शुरू हुआ, सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे। ड्रोन की फुटेज में एक गुफा पर गोले दागने के बाद एक आतंकवादी पनाह के लिए भागता दिखाई दिया। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गए थे। उधर, बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने दावा क‍िया क‍ि आतंक‍ियों के सपोर्ट में पाक‍िस्‍तानी सेना की ओर से फायर‍िंग की गई। 2 आतंक‍ियों का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान की साइड पड़ा हुआ है।

​अनंतनाग में क्‍या है ताजा हालात?
अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन चौथे द‍िन चल रहा है। जंगलों में आतंक‍ियों के छ‍िपे होने के चलते सेना के अभ‍ियान में रुकावट आ रही है। हालांकि सेना जंगलों से आतंक‍ियों के खात्‍मे का म‍िशन पूरा करके ही राहत की सांस लेगी। इस ऑपरेशन में अब तक सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो चुके हैं।

​अनंतनाग में आतंक‍ियों का सरगना कौन?​
खुफिया सूत्रों के मुताब‍िक, अनंतनाग के कोकरनाग के पास गूड़ल इलाके में सेना का अभ‍ियान चल रहा है। यहां आतंकवाद‍ियों को लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान लीड कर रहा है। उजैर खान पर 10 लाख रुपए का इनाम घोष‍ित है। प‍िछले महीने 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में सेना की आतंक‍ियों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान यह आतंकवादी बचा निकला था। हालांक‍ि इस बार सेना उसका खात्‍मा करके ही ऑपरेशन का अंजाम तक पहुंचाएगी।

​आतंक‍ियों को है जंगल की पहचान​
सूत्रों के मुताब‍िक, लश्‍कर कमांडर उजैर खान अनंतनाग के कोकरनाग का ही रहने वाला है। इस कारण उजैर को वहां गुफाओं, ऊंचे पहाड़ के बीच संकरे रास्‍तों और घने जंगलों की अच्‍छी पहचान है। इसके चलते ही आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमला करने के बाद बचकर जगह बदल दे रहे हैं और छ‍िप जा रहे हैं। खुफ‍िया सूत्रों की माने तो उजैर खान के साथ दो या तीन विदेशी आतंकी हैं।

​LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर​
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके हथलंगा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा क‍ि भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

​दो आतंक‍ियों के शव बरामद​
इसमें बताया गया कि तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके बाद मुस्तैद सैनिकों ने उनका मुकाबला किया। सेना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से हो रही गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में मुश्किलें हो रही हैं। वहीं, अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि अभी आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। यह घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़, ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है।

​जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ का पाक कनेक्‍शन​
भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान हस्तक्षेप किया है। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने कहा क‍ि एलओसी पर आसपास के क्षेत्र में पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आ रही है। ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना के श्रीनगर मुख्यालय वाली चिनार कोर ने कहा कि ऑपरेशन जारी है।

​कश्मीर में फिर से पनप रहा आतंकवाद​
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को घाटी में आतंकवाद के फिर से पनपने का जिक्र करते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारियों की शहादत पर शोक जताया और इस आतंकवादी कृत्य की निंदा की। वानी ने कहा क‍ि हम साफ शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। यह बहुत दुखद घटना है। स्थिति यह है कि आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि भारत सरकार या उपराज्यपाल प्रशासन दावा करता है। मेरा मानना है कि उन्हें आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यापक नीति बनानी चाहिए ताकि लोग उस संकटपूर्ण जीवन से बाहर आ सकें जिसे वे पिछले 35 वर्षों से जी रहे हैं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...