18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभोपालशिवराज ने हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है: हिमंत...

शिवराज ने हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है: हिमंत सरमा

Published on

हरदा ,

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परेशान हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, यह बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है. लाड़ली बहना योजना लागू करने एक बाद पूरे देश में मालूम पड़ गया कि शिवराज सिंह ऐसी स्कीम चला रहे हैं और हम पर भी दबाव आ रहा कि तुम भी चालू करो, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है.

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना लागू करके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट साधने की कोशिश की हो, किंतु भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उनके इस कदम से परेशान हैं. असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने खुलकर कहा कि उन पर भारी दबाव है कि वह भी योजना लागू करें.

बीजेपी शासित राज्य असम के सीएम ने आगे कहा, जब से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है, तब से हम अच्छे से सो नहीं पा रहे हैं, चुनाव के बाद उनसे मिलकर झगड़ा करेंगे और पूछेंगे कि हम अपने राज्य में किस प्रकार से लाड़ली बहना योजना लागू कर सकते हैं.

कमलनाथ थका हुआ चेहरा दिखेगा
हरदा पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा से कोई फ़ायदा नहीं होगा. क्योंकि उसमें कमलनाथ का थका हुआ चेहरा दिखेगा जिससे भाजपा को फायदा होगा. कांग्रेस की की बयानबाजी से लोग क्रोधित हैं. उनकी बयानबाजी होती रहती है, कभी सनातन के खिलाफ कभी हिन्दू के खिलाफ.

I.N.D.I.A. ज्यादा दिन नहीं चलेगा
असम के मुख्यमंत्री ने I.N.D.I.A. नाम का गठबंधन रखने पर तंज कसा और कहा कि टाइटल चोरी करने का खेल गांधी सरनेम चोरी करने से शुरू हुआ है. कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस जब शासन में होती है, तब कुछ नहीं करती. लेकिन जब विपक्ष में होती है तो बड़े बड़े वादे करती है. भोपाल में गठबंधन की रैली रद्द होने से साफ है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा.
CM हिमंत बिस्वा सरमाजन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए. हरदा शहर में कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ पैदल भी चले. इसके बाद असम के सीएम ने एक जनसभा का भी संबोधित किया.

कमलनाथ को दे चुके BJP में आने का ऑफर
सभा को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि वह कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं, लेकिन गांधी परिवार उनके लिए जरूरी है. कांग्रेस के लिए देश नहीं, गांधी परिवार पहले है. जबकि भाजपा के लिए देश पहले और पार्टी बाद में है.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...