13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरनंगे पांव अमिताभ बच्चन ने फैन्स को किया नमस्कार, बर्थडे पर यूं...

नंगे पांव अमिताभ बच्चन ने फैन्स को किया नमस्कार, बर्थडे पर यूं दिखे 81 साल के ‘जवान’

Published on

एक्टर अमिताभ बच्चन भले ही 81 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी एक्टिंग के मामले में उनके आगे कम ही एक्टर्स टिक पाते हैं। बिग बी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है कि वो हमेशा समय के साथ खुद को भी अपग्रेड करते जाते हैं और यही चीज उनके फैशन में भी नजर आती है। यही तो वजह है कि उनके वॉरड्रोब में लेटेस्ट स्टाइल के सूट्स से लेकर ऐथलीजर क्लोद्स तक का अच्छा खासा कलेक्शन नजर आता है। इसी कूल स्टाइल में अमिताभ ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैन्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें नंगे पांव गेट प्लैटफॉर्म पर खड़े होकर सभी का आभार जताते देखा गया।

स्टाइलिश जैकेट रही लुक की यूएसपी
​अमिताभ बच्चन इस बार भी अपने चिर-परिचित स्टाइलिश अंदाज में फैन्स के सामने आए। इस बार उन्होंने ऐथलीजर क्लोद्स चुने थे, जिसकी बड़ी यूएसपी उनका अपर वेअर रहा। एक्टर ने बेबी पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन की बॉमर जैकेट पहनी थी, जिस पर ओवरऑल ब्लैक प्रिंट था। ये जैकेट अमिताभ के ब्रॉड शोल्डर और लीन अपर बॉडी पर काफी सूट कर रही थी।

ब्लैक लोअर और फूल वाला बैंडेना
कलरफुल जैकेट के साथ अमिताभ ने ब्लैक कलर का लोअर पेयर किया था, जो स्ट्रेटकट स्टाइल में था। इसके साइड पर रेड लाइनिंग देखी जा सकती थी। बिग-बी ने जैकेट से मैच करते कलर्स का बैंडेना भी पहना था। इसका फ्लोरल प्रिंट इसे और भी ज्यादा प्रिटी लुक देता नजर आया। अमिताभ ने अपने लुक को येलो टिंटिड ग्लास के साथ राउंड ऑफ किया था।

अमिताभ का डाउन-टू-अर्थ व्यक्तित्व
अमिताभ बच्चन जिस तरह से अपने फैन्स से मिलने के लिए हमेशा की तरह ही नंगे पांव पहुंचे, वो उनके अपने चाहने वालों के लिए सम्मान को साफ दिखा रहा था। ये उनकी डाउन-टू-अर्थ पर्सनैलिटी की भी झलक दे रहा था। वहीं उनका फैंसी की जगह रिलैक्स्ड कपड़ों को चुनना उनके आरामदायक क्लोद्स की पसंद को भी दिखा रहा था।

फैशन पर नहीं उम्र का असर
एक ओर जहां लोगों के कपड़े पहनने के तरीके पर उम्र का असर दिखने लगता है और उनकी वॉरड्रोब में ज्यादातर ओल्ड स्टाइल क्लोद्स दिखने लगते हैं, वहीं अमिताभ का स्टाइल इससे अछूता है। वो तो बल्कि इस बार भी जिन कपड़ों में दिखे, उन्हें भी लेटेस्ट ट्रेंड्स में शामिल किया जाता है।

 

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this