14.1 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली शराब नीति घोटाले में AAP को आरोपी बना सकती ED, जांच...

दिल्ली शराब नीति घोटाले में AAP को आरोपी बना सकती ED, जांच एजेंसी से SC ने पूछा- आरोप क्या होगा?

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली में शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि वह नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक आरोपी के रूप में जोड़ने पर विचार कर रहा है।

ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पीठ को बताया, “हम आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने और परोक्ष दायित्व के संबंध में अतिरिक्त जांच करने के लिए (धन शोधन निवारण अधिनियम की) धारा 70 लागू करने पर विचार कर रहे हैं।” कोर्ट दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

ED ने मनीष सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था और आप के कम्युनिकेशन हेड विजय नायर को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। जबकि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। जैसे ही पीठ ने पूछा कि क्या AAP को एक ही अपराध में आरोपी बनाया जाएगा या अलग से? ASG ने जवाब दिया कि यह एक ही अपराध होगा लेकिन एक अलग आरोप होगा। पीठ ने उनसे निर्देश प्राप्त करने और मंगलवार को अगली सुनवाई पर अदालत को सूचित करने को कहा।

ईडी की दलील पर आपत्ति जताते हुए मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “ED की ओर से आये वाक्य का असर कल के अखबारों में दिखेगा। यही उद्देश्य है।” पीठ ने कहा कि इस दलील से उसके फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा, “यह ऐसा मामला नहीं है। इसलिए मैंने यह प्रश्न बहुत स्पष्ट रूप से रखा कि क्या यह वही अपराध है या नया है।”

4 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा था कि ईडी के मामले के अनुसार अपराध की आय का प्राप्तकर्ता एक राजनीतिक दल था, न कि सिसोदिया। कोर्ट ने पूछा कि तब पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा था, “जहां तक ​​पीएमएलए का सवाल है, आपका पूरा मामला यह है कि यह एक राजनीतिक दल के पास गया। वह राजनीतिक दल अभी भी आरोपी नहीं है, आप इसका उत्तर कैसे देंगे? वह लाभार्थी नहीं हैं, राजनीतिक दल लाभार्थी है।”

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

दिवाली पर 1.5 लाख से कम में खरीदें ये 5 धांसू बाइक्स! स्टाइल और पावर का जबरदस्त कॉम्बो, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस दिवाली स्टाइलिश और पावरफुल बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं,...

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ की अब CBI करेगी जांच 41 मौत के मामले में SC सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली के...

Guru Vakri 2025 Rashifal: 11 नवंबर से शुरू होगा ‘उल्टा सफर’, उच्च के गुरु का 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा असर?

Guru Vakri 2025 Rashifal: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, उच्च के गुरु का कर्क...